Saturday, 1 April 2017

SBI में हुआ 6 बैंकों का मर्जर, दुनि‍या के टॉप 50 बैंकों में हुआ शामि‍ल, महंगी हुई सर्वि‍स

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का स्वरूप एक अप्रैल से बदल गया है। उसमें 6 बैंकों का विलय होगा। विलय होने वाले बैंकों के कस्टमर एक अप्रैल से एसबीआई के कस्टमर हो गए हैं। साथ ही बैंक अपनी सर्विस चार्ज में भी बदला कि‍या गया है जिसका सीधा असर बैंक कस्टमर पर होगा। स्‍टेट बैंक ऑफ इंडि‍या (एसबीआई) में पांच एसोसि‍एट बैंकों- स्‍टेट बैंक ऑफ बि‍कानेर एंड जयपुर, स्‍टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्‍टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्‍टेट बैंक ऑफ पटि‍याला, स्‍टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर का मर्जर हो गया है। वहीं भारतीय महि‍ला बैंक पहले से ही स्‍टेट बैंक ऑफ इंडि‍या के साथ है।

             दुनि‍या के टॉप 50 बैंकों में हुआ शामि‍ल

  1. इस मर्जर के साथ एसबीआई एसेट्स के हि‍साब से दुनि‍या के टॉप 50 बैंकों में शामि‍ल हो गया है।

  2. बैंक का टोटल कस्‍टमर बेस 37 करोड़ हो गया है।

  3. देश भर में ब्रांच नेटवर्क करीब 24,000 और करीब 59,000 एटीएम हैं।

  4. मर्जर के बाद टोटल डि‍पॉजि‍ट बेस 26 लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा है और एडवांस लेवल 18.50 लाख करोड़  रुपए है।

    शेयर मार्किट की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे bit.ly/2nbqhuF .

No comments:

Post a Comment