Tuesday, 11 April 2017

कमोडिटी बाजारः क्रूड सुस्त, मेटल में गिरावट











कमोडिटी मार्केट में मसाले बाजार को लीड कर रहे हैं। भारी एक्शन के साथ वायदा में जीरे का दाम करीब 1 फीसदी बढ़ गया है और 19,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। पिछले एक महीने में करीब 15 फीसदी की एकतरफा तेजी आ चुकी है। वहीं हल्दी और धनिया में भी आज तेजी आई है। कल धनिया में 4 फीसदी का निचला सर्किट लगा था।

मेटल की बात करें तो निकेल को छोड़कर आज सभी मेटल कमजोर दिखा रहे हैं। एमसीएक्स पर जिंक 0.92 फीसदी टूटकर अपने ऊपरी स्तरों से 166.85 रुपये के भाव पर आ गया है। वहीं लेड करीब 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 145 रुपये के भाव पर करोबार कर रहा है। एल्यूमिनियम 0.4 फीसदी टूटकर 125 रुपये के निचले भाव पर आ गया है। कॉपर भी 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 370 रुपये के करीब पहुंचते नजर आ रहा है। जबकि निकेल 0.5 फीसदी मजबूत है और 655 रुपये ऊपरी भाव पर कारोबार कर रहा है।   

एमसीएक्स पर कच्चा तेल मामूली गिरावट के साथ 3425 रुपये के नीचे आ गया है। वहीं एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ 210 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है

अधिक जानकारी के लिए मिस्ड कॉल करे :- 07879881122  या क्लिक करें-  www.marketmagnify.com/freetrial.php

1 comment:

  1. Amazing information shared. In market traders should be aware with all the market updates. So that you will be able get profits on your investment. Commodity tips

    ReplyDelete