Friday, 7 April 2017

Commodity Market News :- कमोडिटी मार्केट: क्रूड में लगी आग, क्या करें

अमेरिका की तरफ से सीरिया पर 50 से ज्यादा मिसाइल दागने की खबर आने के बाद ब्रेंट क्रूड करीब 2 फीसदी चढ़कर साढ़े 56 डॉलर के पार पहुंच गया। वहीं यूएस क्रूड 52.5 डॉलर के आस-पास बना हुआ है। सीरिया पर हमले के बाद सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में भी खरीदारी बढ़ी है और कॉमैक्स पर इसका भाव 5 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है।

                             सीरिया पर हमले का मेटल बाजार पर भी असर दिखा है। रुपये की मजबूती ने घरेलू बाजार में मेटल्स पर दबाव है। कॉपर, निकल में 0.5 फीसदी की गिरावट देखने के मिला है। लंदन मेटल एक्सचेंज में मजबूती देखने को मिल रही है जबकि शंघाई के बाजारो में दबाव देखने को मिल रहा है। अमेरिकी प्रेसिडेंट और चीनी राष्ट्रपति की मीटिंग पर बाजार की नजर है जिसमें करेंसी, ट्रेड और नॉर्थ कोरिया के मुद्दे पर वार्ता संभव है।

 

अधिक जानकारी के लिए मिस्ड कॉल करे :- 7879881122
 

घरेलू बाजार की बात करें तो एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.3 फीसदी की उछाल के साथ 3395 रुपये के आसपास दिख रहा है वहीं नैचुलर गैस 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 215 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर सोना 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 28880 रुपये के ऊपर चला गया है वहीं चांदी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 42365 रुपये के आसपास नजर आ रही है। वहीं कॉपर 0.40 फीसदी की कमजोरी के साथ 380 रुपये के नीचे आ गया है।

 

सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा): खरीदें - 28800, स्टॉपलॉस - 28700 लक्ष्य - 29000.

चांदी एमसीएक्स (मई वायदा): खरीदें -  42300, स्टॉपलॉस - 42100 लक्ष्य - 42750.

कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 380.50, स्टॉपलॉस - 384 लक्ष्य - 375.

नैचुरल गैस एमसीएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 215, स्टॉपलॉस - 218 लक्ष्य - 208.

ग्वारसीड एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): खरीदें - 4060, स्टॉपलॉस - 4050 लक्ष्य - 4120.

मेंथा तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा): खरीदें - 1000, स्टॉपलॉस - 1010 लक्ष्य - 985.

जीरा एनसीडीईएक्स (मई वायदा): खरीदें - 19050, स्टॉपलॉस - 18300 लक्ष्य - 19400.

No comments:

Post a Comment