देश भर में पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है। जहां पेट्रोल प्रति लीटर 1 रुपये 39 पैसे से महंगा हुआ है, वहीं डीजल के दाम में प्रति लीटर 1 रुपये 4 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। 1 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल के दाम में की गई कटौती के बाद ये पहली बढ़ोतरी है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में अब पेट्रोल 68.07 रुपये लीटर और डीजल 56.83 रुपये लीटर हो गया है। वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमतें 74.42 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमतें 62.57 रुपये हो गई हैं।
Currently, the rate of petrol and deisel has been dropped. Intraday tips are also very useful for traders.
ReplyDelete