कच्चे तेल में गिरावट बढ़ गई है और घरेलू बाजार में इसका दाम करीब 1 फीसदी फिसल गया है। दरअसल रुपये में रिकवरी के साथ ग्लोबल मार्केट में गिरावट से घरेलू कीमतों पर दोहरा दबाव पड़ा है। इस बीच चांदी 40,000 रुपये के नीचे जाने के बाद हल्की रिकवरी दिखा रही है और इसमें करीब 0.5 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। लेकिन बेस मेटल में चौतरफा दबाव है। और कॉपर समेत सभी मेटल करीब 0.5 फीसदी नीचे है।
फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.22 फीसदी की उछाल के साथ 28783 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है। वहीं कच्चा तेल 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 3177 रुपये के भाव पर आ गया है। इसके अलावा निकेल मामूली फिसलकर 591.30 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।
सोनाः खरीदें - 28720, स्टॉपलॉस - 28620, लक्ष्य - 28900.
कच्चा तेलः बेचें - 3200, स्टॉपलॉस - 3240, लक्ष्य - 3140.
निकेलः बेचें - 600, स्टॉपलॉस - 610, लक्ष्य - 575.
No comments:
Post a Comment