Commodity Market News:-कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव
सोने की कीमतें एक महीने की ऊंचाई के करीब हैं। दरअसल, इस हफ्ते अमेरिका और चीन के लीडर्स के बीच होने वाली नेताओं की बैठक पर सबकी नजर है। इससे पहले सोने की कीमतें मजबूत बनी हुई हैं। स्पॉट में सोने के दाम 1256 डॉलर और फ्यूचर में करीब 1258 डॉलर पर हैं। इसके अलावा निवेशकों का अमेरिकी फेड की मार्च में हुई बैठक के मिनट्स का भी इंतजार है।
वहीं, सप्लाई में हल्की गिरावट के चलते क्रूड में तेजी देखी जा रही है। ब्रेंट क्रूड के दाम 54 डॉलर के पार पहुंच गए हैं, वहीं अमेरिकी क्रूड 51 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। एक अनुमान के मुताबिक, इस साल की शुरुआत से अब तक क्रूड की शिपिंग में 17 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है।
कहा करना है आज निवेश जान ने के लिए मिस्ड कॉल करे
7879-88-11-22
वहीं, दो दिन की छुट्टी के बाद चीन के बाजार आज खुले हैं। ऐसे में मेटल फोकस में हैं। वैसे बेहतर ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग रिपोर्ट के चलते मेटल में खरीदारी देखी गई है। लंदन मेटल एक्सचेंज में कॉपर करीब 1 फीसदी मजबूत है। एग्री कमोडिटीज की बात करें तो एक सरकारी एजेंसी के मुताबिक तेज गर्मी के बावजूद गेहूं की पैदावार पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। इस साल पैदावार 10 करोड़ टन का आंकड़ा भी छू सकती है।
कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 372-373, स्टॉपलॉस - 369 और लक्ष्य - 379/380.
कच्चा तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3270-3280, स्टॉपलॉस - 3230 और लक्ष्य - 3370/3380.
चांदी एमसीएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 42300, स्टॉपलॉस - 41900 और लक्ष्य - 42900.
सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 28900-28950, स्टॉपलॉस - 28750 और लक्ष्य - 29200/29250.
कैस्टर सीड एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 4880, स्टॉपलॉस - 4720 और लक्ष्य - 5200.
ग्वार सीड एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 4060, स्टॉपलॉस - 3920 और लक्ष्य - 4280.
No comments:
Post a Comment