Wednesday 5 April 2017

Share Market News :-निफ्टी 9265 के ऊपर बंद, सेंसेक्स 30000 के करीब

आज घरेलू बाजारों में दिन के निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी 0.25 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। आज के कारोबार में निफ्टी 9215.4 तक लुढ़क गया था, तो सेंसेक्स ने 29817.7 तक गोता लगाया। अंत में निफ्टी 9250 के ऊपर बंद हुआ है, जबकि सेंसेक्स 30000 के करीब बंद हुआ है। निफ्टी ने आज 9273.9 का ऊपरी स्तर छूआ, तो सेंसेक्स ने 30007.5 तक दस्तक दी थी। दिन के निचले स्तरों से निफ्टी में 50 अंकों की रिकवरी दिखी है, जबकि सेंसेक्स में 150 अंकों से ज्यादा की रिकवरी आई है।

 

अधिक जानकारी के लिए मिस्ड कॉल करे :- 07879881122 

 

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है, निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.75 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ है।

 

रियल्टी, मेटल, ऑटो, बैंकिंग, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी बढ़कर 21,652.7 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में करीब 1.5 फीसदी और प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

No comments:

Post a Comment