एसजेवीएनएल ने रिकॉर्ड 9.045 अरब यूनिट जल विद्युत का उत्पादन किया
सार्वजनिक क्षेत्र के तहत सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल)ने रविवार को कहा कि बीते वित्त वर्ष में उसने अपनी लक्ष्य 8.70 अरब यूनिट को पार कर 9.045 अरब यूनिट बिजली का उत्पादन किया। कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर.एन.मिश्रा ने एक बयान में कहा कि भारत के सबसे बड़े पनबिजली परियोजना 1,500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी संयंत्र ने इस राज्य में 7.050 अरब यूनिट के साथ लक्ष्य का रिकॉर्ड 103.5 फीसदी हासिल किया है।
उन्होंने कहा कि नाथपा झाकड़ी संयंत्र के नीचे की तरफ स्थित 412 मेगावाट रामपुर जल विद्युत स्टेशन ने 1.960 अरब यूनिट के उत्पादन के साथ 11 करोड़ यूनिट के लक्ष्य को पार कर लिया। एसजेवीएनएल के महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में खिरविरे में 47.6 मेगावॉट के पवन ऊर्जा स्टेशन ने बीते वित्त वर्ष में 3.4 करोड़ यूनिट का उत्पादन किया।
No comments:
Post a Comment