नोटबंदी से टैक्सपेयर्स का दायरा बढ़ाना हुआ आसान
सीबीडीटी चेयरमैन सुशील चंद्रा ने सीएनबीसी-आवाज़
से एक्सक्लुसिव बातचीत में टैक्स चोरों के खिलाफ सख्ती के संकेत दिए हैं।
उन्होंने कहा की नोटबंदी के बाद सीबीडीटी के पास टैक्स पेयर्स के पैसे का
पूरा हिसाब आ गया है। उन्होंने कहा कि जो ईमानदारी से टैक्स देगा वो परेशान
नहीं होगा लेकिन अगर कोई टैक्स चोरी करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त
कार्रवाई होगी।
HURRY UP two days FREE TRIAL invest money make more of it click here https://www.marketmagnify.com.
सुशील चंद्रा ने कहा कि एंट्री लेवल और एमएसएमई के लिए वर्ल्ड क्लास टैक्स
रेट तय किए गए हैं। लेकिन टैक्सपेयर्स को अपनी सोच बदलनी होगी। उन्होंने
अघोषित आय वालों से पीएमजीकेवाई के तहत ब्यौरा देने की अपील करते हुए कहा
कि पीएमजीके वाई योजना के तहत आपकी पहचान नहीं बताई जाएगी। सुशील चंद्रा ने
बताया कि 31 मार्च तक इस योजना के तहत ब्यौरा दें सकते हैं।
No comments:
Post a Comment