Friday 9 June 2017

कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

कच्चे तेल में गिरावट और गहरा गई है और इसका दाम 25 मई के बाद से करीब 12 फीसदी लुढ़क गया है। ओपेक का उत्पादन कटौती की योजना का क्रूड की कीमतों पर कोई असर नहीं दिखा है और ब्रेंट का दाम 48 डॉलर के भी नीचे आ गया है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड में 46 डॉलर के भी नीचे कारोबार हो रहा है। दरअसल अमेरिका में उत्पादन लगातार बढ़ रहा है।
सोना भी कमजोर पड़ गया है। सोने का दाम 7 महीने के ऊपरी स्तर से करीब 20 डॉलर नीचे आ गया है। फिलहाल कॉमैक्स पर सोना 1275 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है और चांदी का भाव 17.5 डॉलर के काफी नीचे है।

इस बीच मॉनसून गोवा तक पहुंचा चुका है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में गोवा के अलावा पूरे दक्षिण भारत के कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान है। साथ ही मॉनसून को इसी हफ्ते महाराष्ट्र में पहुंचने की भी उम्मीद है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की कमजोरी है।फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी फिसलकर 2930 रुपये के स्तर पर आ गया है। नैचुरल गैस 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 196 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स में सुस्ती का माहौल दिखाई दे रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 370 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि एल्युमीनियम सपाट होकर 122 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। निकेल 0.1 फीसदी गिरकर 567.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 134 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक सपाट होकर 158.4 रुपये पर नजर आ रहा है

कमोडिटी मार्किट की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे http://marketmagnify.com/ करे या फोन करे@7879881122.


  1. लेड एमसीएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 132.3, स्टॉपलॉस - 130 और लक्ष्य - 147
  2. सोना एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : बेचें - 29450, स्टॉपलॉस - 29602 और लक्ष्य - 28800
  3. कैस्टर सीड एनसीडीईएक्स (जुलाई वायदा) : बेचें - 4290, स्टॉपलॉस - 4340 और लक्ष्य - 4160
  4. जीरा एनसीडीईएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 18250, स्टॉपलॉस - 18050 और लक्ष्य - 1865 

1 comment:

  1. Great strategy shared for commodity market. Commodity traders should be aware of this kind of informations. Commodity tips

    ReplyDelete