Friday 23 June 2017

कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

चीनी की कीमतें लगातार गिर रही हैं। ग्लोबल मार्केट में चीनी का दाम पिछले 16 महीने के निचले स्तर पर आ गया है और कल घरेलू बाजार में भी चीनी करीब 6 महीने के निचले स्तर पर बंद हुई। वहीं राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में प्री मॉनसून बारिश से कपास की बुआई जोरों पर है। राजस्थान के कई इलाकों में कल से ही रुक रुककर बारिश हो रही है।

नॉन एग्री कमोडिटी पर नजर डालें तो कच्चा तेल पिछले 10 महीने के निचले स्तर से संभलने की कोशिश कर रहा है। हालांकि बढ़त के बावजूद नायमैक्स पर क्रूड में 43 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। वहीं ब्रेंट का दाम 45.5 डॉलर के नीचे है। वहीं सोने और चांदी में हल्की बढ़त है। चांदी पिछले एक महीने के निचले स्तर से काफी बढ़ चुकी है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की रिकवरी आई है। एक डॉलर की कीमत 64.55 रुपये के पास है। डॉलर में गिरावट से रुपये को सपोर्ट मिला है।फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.25 फीसदी उछलकर 2785 रुपये पर कारोबार कर रहा है। 

नैचुरल गैस भी करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 188.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 28680 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 38370 रुपये पर कारोबार कर रही है।

शेयर मार्किट की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे https://www.marketmagnify.com अधिक जानकारी के लिए मिस्ड कॉल करे :- 7879881122.

  1. कैस्टर सीड एनसीडीईएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 4160, स्टॉपलॉस - 4050 और लक्ष्य - 4300
  2. हल्दी एनसीडीईएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 6240, स्टॉपलॉस - 6090 और लक्ष्य - 6600
  3. ग्वार गम एनसीडीईएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 6900, स्टॉपलॉस - 6750 और लक्ष्य - 7250
  4. लेड एमसीएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 139, स्टॉपलॉस - 137 और लक्ष्य - 144
  5. नैचुरल गैस एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : बेचें - 190, स्टॉपलॉस - 196 और लक्ष्य - 180

4 comments:

  1. Very useful information shared by you. Market prediction is very difficult, hence we need to be updated to know about the market.Traders need this kind of information to understand about market. Commodity tips

    ReplyDelete
  2. Thanks for your valuable information. stock investor is a stock related website which provides day to day information of the stock market.
    L&T Finance Holdings Ltd
    Petronet LNG Ltd

    ReplyDelete