Monday 5 June 2017

सेंसेक्स निचले स्तर से 110 अंक चढ़ा, निफ्टी 9670 के ऊपर, ज्वेलरी शेयर्स चमके

शुरुआती सुस्ती के बाद घरेलू स्टॉक मार्केट में रिकवरी देखने को मिली रही है। आईटी को छोड़ सभी सेक्टरों में खरीददारी के चलते निचले स्तर से सेंसेक्स में 110 अंक सुधरा है। वहीं निफ्टी 9670 के ऊपर ट्रेड कर रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 44 अंक चढ़कर 31317 पर, जबकि निफ्टी 20 अंक की मजबूती के साथ 9674 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

3% जीएसटी रेट से ज्वेलरी शेयर चमके

जीएसटी काउंसिल द्वारा गोल्ड, जेम्स और ज्वेलरी पर 3 फीसदी जीएसटी रेट तय किए जाने से ज्वेलरी कंपनियों के शेयरों में 15 फीसदी तक उछाल देखने को मिला।कारोबार के दौरान टाइटन कंपनी के स्टॉक में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई। एनएसई पर स्टॉक 15 फीसदी चढ़कर रिकॉर्ड हाई 543 रुपए पर पहुंच गया।

इसके अलावा पीसी ज्वेलर्स में 9.1 फीसदी, गीतांजलि जेम्स में 5.2 फीसदी, टीबीजेड में 4.2 फीसदी, राधिका ज्वेलर्स में 5.6 फीसदी, व्हाइट ऑर्गेनिक में 3.5 फीसदी और तारा ज्वेल्स में 5.6 फीसदी, व्हाइट ऑर्गेनिक में 3.5 फीसदी और तारा ज्वेल्स में 3.3 फीसदी की तेजी आई।

मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में तेजी

शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिली रही है, जिसके चलते बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं निफ्टी मिडकैप100 इंडेक्स 0.28 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.47 फीसदी की तेजी आई है।

अधिक जानकारी के लिए मिस्ड कॉल करे :- 7879881122

No comments:

Post a Comment