Friday 2 June 2017

Share Market:-निफ्टी पहली बार 9650 के ऊपर बंद, सेंसेक्स 31270 के पार

सेंसेक्स और निफ्टी ने नए रिकॉर्ड उच्चतम स्तर बनाए हैं। निफ्टी पहली बार 9650 के पार बंद हुआ हैआज निफ्टी ने 9673.5 का नया रिकॉर्ड ऊपरी बनाया, जबकि सेंसेक्स 31332.56 के नए रिकॉर्ड ऊपरी स्तर तक पहुंचने में कामयाब हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 105 अंक यानि 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 14800 के ऊपर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.9 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 77 अंक यानि 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 15311 के स्तर पर बंद हुआ है।

फार्मा, रियल्टी, एफएमसीजी, ऑटो, बैंकिंग, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 23,376 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 1.6 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.9 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 1.25 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.1 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.75 फीसदी की मजबूती आई है

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 136 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 31,273 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 37.4 अंक यानि 0.4 फीसदी बढ़कर 9653.5 के स्तर पर बंद हुआ है।


शेयर मार्किट की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे https://www.marketmagnify.com.

1 comment:

  1. Yes bank up ~6% on new appointments, clarification regarding rumours.
    equitytips

    ReplyDelete