Monday 27 March 2017

निफ्टी 9075 के आसपास, सेंसेक्स करीब 100 अंक गिरा

हफ्ते की शुरुआत घरेलू बाजारों के लिए कमजोरी के साथ हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी नजर आ रही है। एशियाई बाजारों में दबाव के चलते घरेलू बाजारों पर असर हुआ है। कमजोरी के इस माहौल में निफ्टी 9075 के करीब आ गया है, जबकि सेंसेक्स में 100 अंकों तक की गिरावट दिख रही है।

 

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

For read more click here https://www.marketmagnify.com/freetrial.php or give just give a Missed call @7879881122. 

 

फार्मा, मेटल और एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली का दबाव है। निफ्टी के फार्मा, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी गिरकर 21,095 के आसपास है। हालांकि पीएसयू बैंकों और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में थोड़ी खरीदारी आई है।फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 92 अंक यानि 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 29,329 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 33 अंक यानि 0.4 फीसदी गिरकर 9,075 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

No comments:

Post a Comment