Thursday 23 March 2017

कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

ग्लोबल मार्केट में सोना पिछले 3 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर जाने के बाद थोड़ा कमजोर पड़ गया है। कॉमैक्स पर फिलहाल ये 1245 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में ये 1247 डॉलर के पार चला गया था। चांदी में भी बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। दरअसल डॉलर में आज रिकवरी आई है और इसीलिए सोने और चांदी की तेजी पर ब्रेक लग गया है। इस बीच कच्चे तेल में तेजी देखी जा रही है और नायमैक्स पर क्रूड का दाम 0.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 48 डॉलर के पार चला गया है। ब्रेंट में भी 50 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। अमेरिका में कच्चे तेल का रिकॉर्ड भंडार के बावजूद इसमें तेजी आई है। वहीं लंदन मेटल एक्सचेंज पर बेस मेटल में बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। कॉपर में आज भी सुस्ती है। कल घरेलू बाजार में कॉपर का दाम करीब 3 महीने के निचले स्तर पर फिसल गया था। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की रिकवरी है।

एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 28950 रुपये के आसपास नजर आ रहा है जबकि चांदी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 41170 रुपये के आसपास दिख रही है। घरेलू बाजार में कच्चा तेल 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 3180 रुपये के आसपास नजर आ रहा है वहीं नैचुरल गैस 0.2 फीसदी की मजबूती के साथ 200 रुपये के करीब दिख रहा है।

  • कैस्टर एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): खरीदें - 4700, स्टॉपलॉस - 4650 लक्ष्य - 4800.

  • सरसों एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): खरीदें - 3930, स्टॉपलॉस - 3870 लक्ष्य - 4010.

  • सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा): खरीदें - 28650, स्टॉपलॉस - 28390 लक्ष्य - 29500.

  • चांदी एमसीएक्स (मई वायदा): खरीदें - 41059, स्टॉपलॉस - 40688 लक्ष्य - 42050.

     

    शेयर मार्किट की और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें >>https://www.marketmagnify.com/freetrial.php.

No comments:

Post a Comment