Monday, 20 March 2017

क्रूड में गिरावट, सोने में लौटी तेजी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन कच्चे तेल में गिरावट का रुख दिख रहा है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.75 फीसदी फिसलकर 48.4 डॉलर पर आ गया है। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 51.5 डॉलर पर आ गया है।

www.marketmagnify.com or give just give a Missed call @7879-881-122.

हालांकि सोने में तेजी का माहौल है। कॉमैक्स पर सोना 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 1,235 डॉलर के करीब पहुंच गया है। कॉमैक्स पर चांदी 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 17.5 डॉलर पर कारोबार कर रही है।

 

  1. नैचुरल गैस एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें, स्टॉपलॉस - 197 और लक्ष्य - 187.

  2. निकेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें, स्टॉपलॉस - 662 और लक्ष्य - 684.

1 comment:

  1. I am so thankful for your blog. This blog is very interesting and informative.if you want to invest in commodity market it is important that you get an guidance that is important in order to make money from products like commodity gold, silver,crude oil etc.Mcx intraday tips is very best for all investors.

    ReplyDelete