Wednesday, 8 March 2017

क्रूड में कमजोरी, सोने में हल्की बढ़त

Subscribe us www.marketmagnify.com Miss Call This No.7879881122.

अमेरिका में इस सप्ताह भी कच्चे तेल भंडार बढ़ने की आशंका के चलते क्रूड में कमजोरी नजर आ रही है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 56 डॉलर प्रति बैरल के नीचे कारोबार कर रहा है। इसके अलावा नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.5 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 52.8 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

 

वहीं सोना 4 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच कर कारोबार कर रहा है। फिलहाल कॉमैक्स पर सोना 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 1,218 डॉलर पर नजर आ रहा है। कॉमैक्स पर चांदी सपाट होकर 17.5 डॉलर पर कारोबार कर रही है।

  1.  कच्चा तेल एमसीएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 3535, स्टॉपलॉस - 3560 और लक्ष्य - 3480.

  2. कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 387, स्टॉपलॉस - 385 और लक्ष्य - 392.

No comments:

Post a Comment