Tuesday, 7 March 2017

कमोडिटी बाजारः एग्री में जोरदार एक्शन

MISSED CALL On 7879881122.

एग्री कमोडिटी में जोरदार एक्शन है। वायदा में सोयाबीन का दाम 4 साल का निचला स्तर छू चुका है। वहीं दुनिया भर में उत्पादन बढ़ने के अनुमान से खाने के तेलों में तेज गिरावट आई है। सोया और पाम तेल में कारोबार के शुरुआत से ही दबाव बना हुआ है। फिलहाल एनसीडीईएक्स पर सोया तेल 0.3 फीसदी गिरकर 661 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं एमसीएक्स पर क्रूड पाम तेल 0.5 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 535 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

 
 https://www.marketmagnify.com

सरकार गेहूं की जल्द खरीद शुरू करने जा रही है। कीमतों में आई गिरावट को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 15 मार्च से मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान में गेहूं की खरीद शुरू करने का फैसला किया है। इन राज्यों में नए गेहूं की आवक शुरू हो गई है और कई जगह भाव एमएसपी के नीचे चला गया है। आमतौर पर 1 अप्रैल से ये खरीद शुरू होती है। वायदा में गेहूं का भाव 1670 रुपये पर पहुंच गया है।

 

इस बीच चीनी में दिन की गिरावट खत्म हो गई है। दरअसल भारतीय चीनी मिल संघ ने उत्पादन अनुमान 213 लाख टन से घटाकर 203 लाख टन कर दिया है। हालांकि भारतीय चीनी मिल संघ का दावा है कि उत्पादन में कमी के बावजूद मांग के मुकाबले चीनी की मौजूदगी ज्यादा रहेगी। फिलहाल वायदा में चीनी का भाव 3750 रुपये पर नजर आ रहा है।

रुपए की शुरुआती बढ़त अब कम हो गई है। दिन के कारोबार में ये 4 महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया था। 1 डॉलर की कीमत 66.60 रुपये के नीचे आ गई थी। हालांकि मजबूती अभी भी कायम है। बेस मेटल आज भी कमजोर हैं और कॉपर 390 रुपये के नीचे आ गया है। जिंक और लेड में भी तेज गिरावट आई है। फिलहाल एमसीएक्स पर एल्युमीनियम का भाव 0.5 फीसदी टूटकर 124.5 रुपये पर आ गया है। निकेल 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 731.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 1 फीसदी से ज्यादा लुढ़ककर 148.25 रुपये पर आ गया है। जिंक भी 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 180.4 रुपये पर आ गया है।

 

  • कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 392, स्टॉपलॉस - 398 और लक्ष्य - 380

  • जिंक एमसीएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 182, स्टॉपलॉस - 185.6 और लक्ष्य - 178.3

  • ग्वार सीड एनसीडीईएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 3830, स्टॉपलॉस - 3790 और लक्ष्य - 3900

  • सरसों एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 3840, स्टॉपलॉस - 3875 और लक्ष्य - 3760.

No comments:

Post a Comment