Tuesday, 7 March 2017

खाने के तेलों के एक्सपोर्ट से हटेगी रोक!

Get Commodity Market Trading Tips for click here https://www.marketmagnify.com.

सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक मूंगफली के तेल, तिल के तेल जैसे खाने के चुनिंदा तेल के बल्क एक्सपोर्ट की छूट दी जा सकती है। किसानों को तिलहन का वाजिब कीमत नहीं मिलने की वजह से सरकार ने ये प्रस्ताव तैयार किया है।

 

सूत्रों के मुताबिक खाद्य और वाणिज्य मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और ये प्रस्ताव कैबिनेट के पास भेजा गया है। फिलहाल सिर्फ 5 किलो तक के पैकेट में ही एडिबल ऑयल एक्सपोर्ट की छूट मिलती है। सूत्रों के मुताबिक अगले हफ्ते कैबिनेट से इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिल सकती है।

No comments:

Post a Comment