Tuesday, 7 March 2017

खुश होने का मिलेगा मौका, आगे आएंगे अच्छे दिन

For Two Days Free Trial in Share Market (ONE MISSED CALL) on 7879881122 or you can click our given link below >> https://www.marketmagnify.com.

 

बाजार की चाल पर बात करते हुए केआर चोकसी इन्वेस्टमेंट मैनेजर के एमडी, देवेन चोकसी ने कहा कि बाजार उम्मीद लगाए बैठा है कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनने की संभावना है। हालांकि इस इवेंट को काफी हद तक बाजार ने डिस्काउंट भी कर लिया है। लेकिन इस हफ्ते के अंत से पहले बाजार में थोड़ा सुस्त रुझान देखने को मिल सकता है। यदि यूपी में बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनने की तस्वीर साफ हो जाती है तो फिर निफ्टी 9200 तक जाने की उम्मीद है। 9200 स्तरों के आसपास बाजार में फिर करेक्शन दिख सकता है, लेकिन करेक्शन का दौर खत्म होने के बाद फिर एक तेजी संभव है।

 

देवेन चोकसी ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही के दौरान भारत में काफी निवेश आने की उम्मीद है। लिहाजा, अब तक वैल्युएशन के चलते नजरअंदाज रहे लार्जकैप शेयरों को इस निवेश का अच्छा खासा फायदा मिल सकता है। एफआईआई और घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी, कंपनियों के बेहतर नतीजे और राजनीतिक परिदृश्य में स्थिरता के चलते अप्रैल-जून तिमाही बाजार के लिए बेहतर साबित हो सकती है।

No comments:

Post a Comment