Thursday 16 March 2017

महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश, फसलों को नुकसान

जनवरी और फरवरी अच्छे से निकलने के बाद जब फसल कटने को तैयार हुई तो बेमौसम बारिश ने फिर से दस्तक दे दी है।
महाराष्ट्र के लातूर समेत कई इलाकों में कल शाम तेज बारिश हुई। कुछ इलाकों में ओले भी पड़े। उस्मानाबाद, पंढरपुर और नांदेड़ में भी बारिश का असर रहा। मौजूदा समय में गेहूं के साथ चना, मटर और मसूर की फसल कटने को तैयार है। आमतौर पर इस समय सूखे मौसम की जरूरत होती है। ऐसे में इन इलाकों में फसलों को नुकसान की आशंका है। लिहाजा राज्य सरकार बारिश से हुई फसलों के नुकसान का आंकलन करने में जुट गई है।

अब और जानिये स्टॉक मार्किट के बारे में यहाँ इस लिंक पर क्लिक करके >>www.marketmagnify.com.

No comments:

Post a Comment