Thursday, 16 March 2017

सोना 28500 के आसपास, चांदी करीब 1000 मजबूत

www.marketmagnify.com Miss Call This No.7879-881-122.

सोने में तेजी बढ़ गई है और इसका दाम करीब 415 रुपये उछलकर 28400 रुपये के स्तर पर चला गया है। वहीं चांदी में भी 927 रुपये की तेजी आई है और ये 2 फीसदी बढ़कर 40972 रुपये पर कारोबार कर रही है। कच्चे तेल में भी तेजी आई है, घरेलू बाजार में कच्चे तेल के दाम 1.5 फीसदी चढ़े हैं। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.5 फीसदी उछलकर 3227 रुपये के भाव पर आ गया है। अमेरिका में भंडार गिरने से नायमैक्स पर क्रूड 49 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि नैचुरल गैस 1.4 फीसदी गिरकर 192.5 रुपये पर आ गया है।

बेस मेटल्स में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर 0.9 फीसदी बढ़कर 390 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि एल्युमीनियम भी 1 फीसदी बढ़ा है। निकेल 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 671.8 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.6 फीसदी बढ़ा है, जबकि जिंक 1 फीसदी की मजबूती के साथ 185.70 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटीज की बात करें तो एमसीएक्स पर कपास 0.5 फीसदी बढ़कर 21420 रुपये के भाव पर आ गया है। वहीं एनसीडीईएक्स पर सोयाबिन 0.4 फीसदी बढ़कर 4385 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है।इस बीच महाराष्ट्र में इस साल चीनी का उत्पादन पिछले साल का आधा रह गया है। राज्य में करीब 42 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान है। क्योंकि इस हफ्ते सभी मिलों में पेराई का काम ठप हो जाएगा। सूखे की वजह से राज्य में गन्ने की किल्लत रही। पिछले साल यहां करीब 75 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। फिलहाल 148 मिलें बंद हो चुकी हैं और बची हुई दो मिलें भी इस हफ्ते बंद हो जाएंगी।

  1. कपास एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 21300-21350, स्टॉपलॉस - 21000 और लक्ष्य - 21800/21900.
  2. सोयाबिन एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 4250-4300, स्टॉपलॉस - 4100 और लक्ष्य - 4500/4550.
  3. सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 28,360, लक्ष्य - 28,540 और स्टॉपलॉस - 28,240.
  4. कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 389, लक्ष्य - 394 और स्टॉपलॉस - 386.
  5. कच्चा तेल (मार्च वायदा) : खरीदें - 3210, लक्ष्य - 3270 और स्टॉपलॉस - 3170.

No comments:

Post a Comment