Thursday 16 March 2017

गिरती कीमतों को सपोर्ट, गेहूं की सरकारी खरीद शुरू

गेहूं की गिरती कीमतों को सपोर्ट देने के लिए इसकी सरकारी खरीद शुरू हो गई है। फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानि एफसीआई ने कल मध्यप्रदेश में 6,435 टन गेहूं किसानों से एमएसपी पर खरीदा। इसके अलावा गुजरात में भी 135 टन गेहूं की खरीद हुई।

www.marketmagnify.com Miss Call This No.7879-881-122.

दरअसल केंद्र सरकार ने एफसीआई को 3 राज्यों में 15 मार्च से ही गेहूं की खरीद शुरू करने को कहा है। इन तीन राज्यों में राजस्थान भी शामिल है, हालांकि राजस्थान में अभी खरीद शुरू नहीं हो सकी है। सीएनबीसी-आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में एफसीआई की अभी तैयारी पूरी नहीं हो सकी है। हालांकि इसी हफ्ते वहां भी खरीद शुरू होने की उम्मीद है। इस तरह से पहले दिन सरकार ने 6,570 टन गेहूं खरीदा।

No comments:

Post a Comment