आईआईटी कानपुर ने पेटीएम से साझेदारी की
पेटीएम ने 'कैशलेस कैम्पस' पहल के तहत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानुपर के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पेटीएम ने आईआईटी कानपुर परिसर के अंदर कई जगहों पर अपनी ऑफलाइन कैसलेस भुगतान सेवा केंद्र शुरू किए हैं। ये भुगतान सेवा केंद्र आईआईटी कानपुर परिसर में छात्रावास के भोजनालय, चिकित्सा केंद्र, चाय की दुकानों, किताबों की दुकानों और साइकिल मरम्मत की दुकानों पर भी शुरू किए गए हैं। इससे विद्यार्थियों और शिक्षकों को नकद रुपये रखने की चिंता किए बिना तेज और आसान भुगतान करने में मदद मिलेगी।
पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किरण वसीरेड्डी ने कहा, "हमारा 'कैशलेस कैम्पस' उपक्रम देश के युवाओं के बीच काफी सफल साबित हुआ है। यह स्पष्ट तौर पर बताता है कि युवा पीढ़ी नकद की दिक्कतों के स्थान पर डिजिटल भुगतान को चुनने के लिए आतुर है। आईआईटी कानपुर प्रीमियम संस्थानों के हमारे उस व्यापक पोर्टफोलियो में एक और सदस्य जुड़ गया है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि कैशलेस कैम्पस कैशलेस इंडिया के हमारे लक्ष्य में सकारात्मक प्रभाव डालेंगे।"
No comments:
Post a Comment