रूसी तेल कंपनी ने ईरान से तेल खोज अध्ययन पर समझौता किया
रूस की तेल व गैस कंपनी टैटनेफ्ट ने ईरान की नेशनल ईरानियन साउथ ऑयलफील्ड्स कंपनी (एनआईएसओसी) के साथ दक्षिणी ईरान में तेल क्षेत्र विकास के अध्ययन को लेकर एक समझौता किया है।
'तेहरान टाइम्स' की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, इस समझौते में खुजेस्तान प्रांत में स्थित शादेगन ऑयलफील्ड में प्रारंभिक अध्ययन की बात शामिल है। रूसी कंपनी इसके नतीजों व प्रस्ताव को छह महीनों के भीतर ईरान को सौंपेगी।
एनआईएसओसी के तकनीकी मामलों के निदेशक हामिद दियर्स ने इस हस्ताक्षर समारोह में कहा, "समझौता एनआईएसओसी अनुबंधों के ढांचे के तहत किया गया है। उम्मीद है कि हम अगले दो सप्ताह में इस ढांचे के भीतर दो अन्य समझौतों पर भी हस्ताक्षर करेंगे।"
No comments:
Post a Comment