Wednesday, 15 March 2017

गौर करें इन शेयरों में आज जरूर रहेगी हलचल

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।

अब और जानिये स्टॉक मार्किट के बारे में यहाँ इस लिंक पर क्लिक करके >>www.marketmagnify.com.

हिंडाल्को/नाल्को
चीन के एल्युमीनियम फॉयल पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाने की मांग, 15 तरह के एल्युमीनियम फॉयल पर एंटी डंपिंग ड्यूटी संभव है।
 टीएन पेट्रो
डिटर्जेंट में इस्तेमाल होने वाले केमिकल पर एंटी डंपिंग ड्यूटी संभव है, इस पर 300.22 रुपये प्रति टन तक एंटी डंपिंग ड्यूटी लग सकती है। तमिलनाडु पेट्रोप्रोडक्ट्स, निरमा ने इसकी मांग की थी।
 आयनॉक्स विंड
आयनॉक्स विंड 250 मेगावॉट के प्रोजेक्ट में हिस्सा बेचेगी, हिस्सा बेचने के लिए आरई पावर से बातचीत जारी है।
हैथवे
केबल टीवी कारोबार हैथवे डेटाकॉम में ट्रांसफर करने को मंजूरी मिल गई है। आईएसपी कारोबार को डीमर्ज करने की भी शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है।
एनएमडीसी
अप्रैल-फरवरी के बीच एनएमडीसी का कुल आयरन ओर उत्पादन 30.33 एमटी रहा है जबकि कुल आयरन ओर बिक्री 32.33 एमटी रही है।
 विप्रो
विप्रो को एनएचएस स्कॉटलैंड से नेक्स्ट जनरेशन eMPI सॉल्युशंस के लिए 12 साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कॉन्ट्रैक्ट के लिए विप्रो ने नेक्स्टगेट को पार्टनर बनाया है।

No comments:

Post a Comment