थोक महंगाई दर फरवरी में 6.55 फीसदी
देश का थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित वार्षिक महंगाई दर फरवरी में बढ़कर
6.55 फीसदी रही, जो इसके पिछले महीने 5.25 फीसदी थी। आधिकारिक आंकड़ों से
मंगलवार को यह जानकारी मिली। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा
जारी थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के आंकड़ों के मुताबिक, सालाना
महंगाई दर फरवरी 2016 में नकारात्मक 0.85 फीसदी थी।
वहीं, समीक्षाधीन माह में खाने-पीने के वस्तुओं की थोक महंगाई दर में
2.69 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि जनवरी में यह नकारात्मक 0.56 फीसदी थी। हालांकि इस दौरान प्राथमिक वस्तुओं पर खर्च पांच फीसदी बढ़ गया। थोक
मूल्य सूचकांक में प्राथमिक वस्तुओं की हिस्सेदारी 20.12 फीसदी होती है।
समीक्षाधीन माह में प्याज के लिए थोक महंगाई दर नकारात्मक 18.85 फीसदी
रही, जबकि आलू की थोक महंगाई दर नकारात्मक 8.84 फीसदी रही। कुल मिलाकर
सब्जियों के मूल्य में नकारात्मक 8.05 फीसदी की गिरावट हुई।
दालों की मुद्रास्फीति दर नकारात्मक 0.79 फीसदी रही। वहीं, गेहूं की
कीमतों में वृद्धि हुई और इसकी दर 8.36 फीसदी रही। प्रोटीन आधारित खाद्य
पदार्थो जैसे अंडा, मांस और मछली की कीमतों में 3.79 फीसदी की गिरावट आई।
No comments:
Post a Comment