Tuesday, 14 March 2017

अमेरिकी बाजार सुस्त, डाओ 20 अंक नीचे बंद

 

फेड की बैठक से पहले अमेरिकी बाजार सुस्त दिख रहे हैं। यूएस फेड की बैठक कल है जिसमें दरों में बढ़ोतरी लगभग तय है। उधर यूरोपीय बाजार में तेजी देखने को मिली है जबकि कच्चे तेल में सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है, ब्रेंट 51 डॉलर प्रति बैरल पर पर नजर आ रहा है। वहीं सोने में गिरावट देखने को मिल रही है और ये 1201 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है जबकि डॉलर इंडेक्स चढ़कर 101.43 पर पहुंच गया है।


www.marketmagnify.com  मिस कॉल नं.  078-79-88-11-22.


सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 21.50 अंक यानी 0.10 फीसदी घटकर 20881.48 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 0.87 अंक यानि 0.04 फीसदी बढ़कर 2373.47 पर और नैस्डेक 14.06 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 5875.78 पर बंद हुआ।

No comments:

Post a Comment