Friday, 10 March 2017

क्रूड में लौटी खरीदारी, सोना 1200 डॉलर के नीचे

www.marketmagnify.com

पिछले कारोबार में 5 फीसदी गिरने के बाद कल भी कच्चे तेल में 2 फीसदी और गिरावट आई है। हालांकि, अब निचले स्तरों से कच्चे तेल में खरीदारी देखने को मिल रही है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड करीब 1 फीसदी उछलकर 52.5 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 1 फीसदी की मजबूती के साथ 49.75 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

 

वहीं, सोना भी 5 हफ्तों के निचले स्तर पर पहुंच गया है और डॉलर में भी कमजोरी नजर आई है। फिलहाल कॉमैक्स पर सोना करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1,200 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। कॉमैक्स पर चांदी 0.5 फीसदी टूटकर 16.9 डॉलर पर कारोबार कर रही है।

  1.  सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 28550, स्टॉपलॉस - 28670 और लक्ष्य - 28300.

  2. कच्चा तेल एमसीएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 3325, स्टॉपलॉस - 3365 और लक्ष्य - 3230.

No comments:

Post a Comment