Thursday 16 March 2017

अमेरिकी बाजारों में जोश, डाओ 110 अंक चढ़कर बंद

यूएस फेड से मिले बूस्टर की वजह से अमेरिकी बाजारों में जोश देखने को मिला है। कल के कारोबार में डाओ में 100 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ बंदी हुई। यूएस फेड ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी बढ़ोतरी का फैसला लिया है साथ ही आगे भी दरों बढ़ाने की बात कही है। फेड चेयरपर्सन जेनेट येलेन ने इस साल 3 बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत भी दिए। डिस्काउंट रेंज में भी 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। डिस्काउंट रेट 0.25 फीसदी बढ़ाकर 1.50 फीसदी किया गया है। साथ ही साल 2018 का जीडीपी अनुमान भी बढ़ा दिया है। वहीं 2017, 2019 के जीडीपी अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

 

अब और जानिये स्टॉक मार्किट के बारे में यहाँ इस लिंक पर क्लिक करके >>www.marketmagnify.com.

 

यूएस फेड ने ब्याज दरों की रेंज 0.75-1 फीसदी तय की है। उधर यूरोपीय बाजारों में भी तेजी दिखी है जबकि कच्चे तेल में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है और ये 53 डॉलर प्रति बैरल के आसपास आ गया है। वहीं सोना 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है और ये 1220 डॉलर प्रति औंस के ऊपर दिख रहा है जबकि डॉलर में नरमी से डॉलर इंडेक्स गिरकर 100.5 पर आ गया है।

                                               बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 112.73 अंक यानी 0.54 फीसदी बढ़कर 20950.10 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 19.81 अंक यानि 0.84 फीसदी बढ़कर 2385.26 पर और नैस्डेक 43.23 अंक यानी 0.74 फीसदी की मजबूती के साथ 5900.05 पर बंद हुआ।

No comments:

Post a Comment