Wednesday, 15 March 2017

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बढ़त

अब और जानिये स्टॉक मार्किट के बारे में यहाँ इस लिंक पर क्लिक करके >>www.marketmagnify.com

देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बुधवार को बढ़त है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.50 बजे 6.79 अंकों की बढ़त के साथ 29,449.42 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 1.10 अंकों की बढ़त के साथ 9,088.10 पर कारोबार करते देखे गए।

 

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.23 अंकों की बढ़त के साथ 29,452.86 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.15 अंकों की गिरावट के साथ 9,086.85 पर खुला।

1 comment:

  1. Great information on market performance. Traders face loss due incomplete trading strategies and lack of information about the market trend. Your post is very informative and useful for traders. Commodity tips

    ReplyDelete