Thursday, 16 March 2017

रुपये की जोरदार शुरुआत, 29 पैसे बढ़कर 65.40 पर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज भी शानदार तेजी के साथ हुई है। 2 नवंबर 2015 के बाद रुपया आज सबसे मजबूत स्तर पर खुला है और ये 16 महीने की ऊंचाई पर दिख रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 29 पैसे की जोरदार बढ़त के साथ 65.40 के स्तर पर खुला है। 

 

डॉलर में दबाव और एक्सपोर्टर की ओर से डॉलर बेचने से रुपये को सपोर्ट मिला है जिसके चलते कल भी रुपये में अच्छी बढ़त देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया कल 13 पैसे की मजबूती के साथ 65.69 के स्तर पर बंद हुआ था।

www.marketmagnify.com Miss Call This No.7879-881-122.

No comments:

Post a Comment