आप ना रहें बेखबर, ये हैं आज के चर्चित शेयर
शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया
जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर
होगी बाजार की नजर।
भारती एयरटेल
भारती एयरटेल ने 1600 करोड़ रुपये में तिकोना डिजिटल का 4जी कारोबार
खरीद लिया है। गुजरात, हिमाचल प्रदेश में स्पेक्ट्रम बढ़ाने के लिए ये डील
की गई है। इस डील के बाद तिकोना को 13 सर्किल में 2300 मेगाहर्त्ज में
स्पेक्ट्रम हासिल होगा।
कोल इंडिया
कोल इंडिया की 26 मार्च को होने वाली बोर्ड बैठक में दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार होगा।
पीएफसी
अंतरिम डिविडेंड पर विचार के लिए पीएफसी की बोर्ड बैठक आज होगी।
सीमेंस
सीमेंस को बांग्लादेश में ग्रामीण बिजली बोर्ड 187.4 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
आईडीबीआई बैंक/यूको बैंक/आईओबी
पीएसयू बैंकों की एसेट क्वालिटी पर आरबीआई की नजर है। आईडीबीआई बैंक/यूको बैंक/आईओबी को वॉच लिस्ट में शामिल किया गया है।
अशर एग्रो
एक्सिस बैंक ने एसडीआर के तहत अशर एग्रो में 8.83 फीसदी हिस्सा लिया है। एडीआर के तहत कर्ज को इक्विटी में बदला गया है।
जुआरी एग्रो
जुआरी एग्रो ने एनएफसीएल के 3.23 करोड़ शेयर 16.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे हैं।
No comments:
Post a Comment