Friday, 31 March 2017

सेंसेक्स 50 अंक कमजोर, निफ्टी 9160 के आसपास

अप्रैल सीरीज की बाजार ने कमजोरी के साथ शुरुआत की है। सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली कमजोरी देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 29600 के आसपास है, जबकि निफ्टी 9160 के करीब नजर आ रहा है।

 

हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी तक बढ़ गया है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक उछल गया है।

 

बैंकिंग, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव दिख रहा है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 21,503 के स्तर पर आ गया है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 0.3 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.2 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी का माहौल है।

Free Share Market Tips and recommendations with full executive’s support >> https://www.marketmagnify.com/freetrial .

1 comment: