खबरों वाले शेयर, इनसे न चूके नजर
शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया
जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर
होगी बाजार की नजर।
शेयर मार्किट की और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें >>:www.marketmagnify.com.
टाटा मोटर्स डीवीआर
मेरिल लिंच मार्केट्स सिंगापुर पीटीई ने 284.6 रुपये प्रति शेयर के भाव
पर स्विस फाइनेंस कॉर्प से टाटा मोटर्स डीवीआर के 64.8 लाख शेयर यानि 1.27
फीसदी हिस्सा खरीदा है। 31 दिसंबर 2015 तक स्विस फाइनेंस के पास 1.74 फीसदी
हिस्सा था।
मवाना शुगर्स
मवाना शुगर्स ने पीएनबी मुजफ्फरनगर के साथ एकमुश्त सेटलमेंट किया है।
कंपनी 109.46 करोड़ रुपये के कर्ज के बदले बिना ब्याज के 15 महीने में
79.79 करोड़ रुपये चुकाएगी।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक बैंक ऑफ महाराष्ट्र को सरकार 300
करोड़ रुपये देगी। 24 मार्च को बैंक की बोर्ड बैठक होगी जिसमें सरकार को
प्रेफरेंशियल शेयर जारी करने पर विचार होगा।
सेंट गोबेन
ईरान से आने वाले 4-12 एमएम शीशे पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगेगी।
52.32-55.59 प्रति टन एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाने की तैयारी है जिसके लिए
कस्टम विभाग से मंजूरी का इंतजार है। बता दें कि इस बारे में घरेलू
कंपनियों ने 2015 में शिकायत दर्ज की थी।
ग्रीन प्लाई
एसबीआई म्युचुअल फंड ने ग्रीन प्लाई में 4 स्कीम के जरिए 34 लाख शेयर यानि 2.77 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।
This is the perfect blog for anyone who wants to know about this topic. It contains truly information. Your website is very useful. stock future tips are the best option for all traders.I want to thank you for this informative information. I really appreciate sharing this great post.
ReplyDeleteLupin launches Generic Ranolazine ER tablets in US.
ReplyDeleteCapitalstars