Friday 25 August 2017

कच्चे तेल की कीमत 50.51 डॉलर प्रति बैरल

भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत बुधवार को 50.51 डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई। यह मंगलवार को दर्ज कीमत 50.56 डॉलर प्रति बैरल से कम रही। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीनस्थ पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा गुरुवार को यह जानकारी दी गई।


रुपये के संदर्भ में भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत बुधवार को बढ़कर 3238.93 रुपये प्रति बैरल हो गई, जबकि मंगलवार को यह 3241.28 रुपये प्रति बैरल थी। बुधवार को रुपया कमजोर होकर 64.03 पर बंद हुआ जबकि मंगलवार को रुपया 64.11 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।

अधिक जानकारी के लिए हमारी साइट पर जाएँwww.marketmagnify.com मिस्ड कॉल करे :- 7879881122

No comments:

Post a Comment