Monday 28 August 2017

सेंसेक्स 155 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 9900 के ऊपर

घरेलू बाजारों ने एक्सपायरी हफ्ते की दमदार शुरुआत की है। निफ्टी 9900 के पार निकला तो सेंसेक्स ने भी डबल सेंचुरी लगाई। सेंसेक्स और निफ्टी 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। आज की तेजी के माहौल में निफ्टी ने 9925.75 तक दस्तक दी, तो सेंसेक्स 31809.70 तक पहुंचा। अंत में निफ्टी 9900 के ऊपर ही बंद होने में कामयाब हुआ है, जबकि सेंसेक्स 31750 के करीब बंद हुआ है

अधिक जानकारी के लिए हमारी साइट पर जाएँ www.marketmagnify.com मिस्ड कॉल करे :- 7879881122


मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोश नजर आया है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.1 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है।

फार्मा, आईटी, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी करीब 0.5 फीसदी बढ़कर 24,377 के स्तर पर बंद हुआ है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 155 अंक यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 31,751 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 56 अंक यानि 0.6 फीसदी तक बढ़कर 9,913 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, आईओसी, एनटीपीसी, सन फार्मा, यस बैंक, हीरो मोटो और एचयूएल 3.2-1.9 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर, टाटा स्टील, एसबीआई और टीसीएस 1.9-0.4 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं

No comments:

Post a Comment