Market Magnify Investment Advisor & Research Pvt. Ltd. is SEBI registered and ISO Certified advisory company.who caters & delivers best stock advice by which you are able to trade without fear.
वोडाफोन इंडिया ने ऐलान किया है कि दिल्ली एनसीआर के निवासी अपना पुराना सिम नए सुपरनेट 4जी सिम से बदलकर तेज गति वाले डेटा नेटवर्क का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी सिम बदलने पर 4 जीबी डेटा मुफ्त की पेशकश भी दे रही है।
सिम बदलने के बाद वोडाफोन प्री-पेड के उपभोक्ता 10 दिनों के लिए 4 जीबी मुफ्त डेटा का लाभ उठा सकते हैं, वहीं पोस्ट-पेड उपभोक्ता बिलिंग की अगली तारीख तक इस विशेष सेवा से लाभान्वित हो सकते हैं। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता के पास 4जी हैंडसेट होना चाहिए।
वोडाफोन इंडिया में दिल्ली एनसीआर के बिजनेस हेड अलोक वर्मा ने यह घोषणा करते हुए कहा, "वोडाफोन इस क्षेत्र के 1.07 करोड़ उपभोक्ताओं के लिए पसंदीदा दूरसंचार सेवा प्रदाता है। हम अपने उपभोक्ताओं के लिए तेज गति डेटा नेटवर्क पर 4 जीबी मुफ्त डेटा का पेशकश भी लेकर आए हैं, ताकि वे हमारी बेजोड़ मोबाइल इंटरनेट सेवाओं का लाभ उठा सकें।"
No comments:
Post a Comment