अमेरिकी डॉलर में बढ़त से सोने पर दबाव देखने को मिल रहा है। कॉमैक्स पर सोना 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 1238.8 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। चांदी में भी कमजोरी नजर आ रही है। कॉमैक्स पर चांदी करीब 0.5 फीसदी टूटकर 16.25 डॉलर पर कारोबार कर रही है।
अमेरिका में भंडार घटने से कच्चे तेल में तेजी देखने को मिली थी और क्रूड 1.6 फीसदी चढ़कर 6 हफ्तों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ। हालांकि, अब ऊपरी स्तरों पर थोड़ा दबाव दिख रहा है। फिलहाल नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड सपाट होकर 47.1 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, ब्रेंट क्रूड भी सुस्त होकर 49.7 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।
शेयर मार्किट की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे https://www.marketmagnify.com अधिक जानकारी के लिए मिस्ड कॉल करे :- 7879881122.
- चांदी एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 37700, स्टॉपलॉस - 37900 और लक्ष्य - 37200.
- नैचुरल गैस एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : खरीदें - 198, स्टॉपलॉस - 196.5 और लक्ष्य - 201.
- चांदी एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 37700, स्टॉपलॉस - 37900 और लक्ष्य - 37200.
- नैचुरल गैस एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : खरीदें - 198, स्टॉपलॉस - 196.5 और लक्ष्य - 201.
China's carbon industry will face severe overcapacity from the second-half of 2020, after producers rushed to expand capacity amid fat profit-margins, an official from the China Carbon Industry Association (CCIA) said on Saturday.
ReplyDeleteCapitalstars