Friday, 28 July 2017

बाजार में अच्छी रिकवरीः निफ्टी 10000 के ऊपर बंद, सेंसेक्स 73 अंक गिरा

अगस्त सीरीज की शुरुआत घरेलू बाजारों के लिए अच्छी नहीं रही थी, लेकिन कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। दिन के निचले स्तरों से निफ्टी में 70 अंकों का सुधार दिखा है, जबकि सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की रिकवरी देखने को मिली है। आज निफ्टी 9944.5 तक लुढ़क गया था, जबकि सेंसेक्स ने 32104.66 तक गोता लगाया था। हालांकि, अंत में निफ्टी 10015 के आसपास बंद हुआ है, जबकि सेंसेक्स 32300 के ऊपर बंद हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 15330 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स भी 0.5 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़कर 16071 के स्तर पर बंद हुआ है।

यदि आप हमारे साथ शेयर मार्किट मैं व्यापार करना चाहते हैं अधिक जानकारी के लिए हमारी साइट पर जाएँ www.marketmagnify.com मिस्ड कॉल करे :- 7879881122.

आईटी, पीएसयू बैंक, ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.8 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.7 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.15 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

1 comment:

  1. Ashok Leyland jumps 3% on signing defence MOU with Israelâs ELBIT systems.
    Capitalstars

    ReplyDelete