Saturday, 22 July 2017

सेंसेक्स 32 हजार के ऊपर, निफ्टी में मामूली तेजी

सेंसेक्स पूरे सप्ताह 32,000 अंकों के मनोवैज्ञानिक स्तर पर कारोबार करता रहा। प्रमुख सूचकांक सप्ताह के पांच कारोबारी दिनों में तीन दिन बढ़ोतरी के साथ कारोबार करते देखे गए। शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह में साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 8.14 अंकों या 0.03 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 32,028.89 पर बंद हुआ और निफ्टी 28.90 अंकों या 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 9,915.25 पर बंद हुआबीएसई का मिडकैप सूचकांक 1.88 अंकों या 0.01 फीसदी की तेजी के साथ 15,185.53 पर तथा स्मॉलकैप सूचकांक 84.62 अंकों या 0.53 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 15,992.63 पर बंद हुआ।

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स में 54.03 अंकों या 0.17 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 32,074.78 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 29.60 अंकों या 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 9,915.95 पर बंद हुआ। मंगलवार को शेयर बाजारों में तेज गिरावट आई और सेंसेक्स 363.79 अंकों या 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 31,710.99 पर तथा निफ्टी 88.80 अंकों या 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 9,827.15 पर बंद हुआ।

बुधवार को सेंसेक्स 244.36 अंकों या 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 31,955.35 पर बंद हुआगुरुवार को सेंसक्स में गिरावट दर्ज की गई और यह 50.95 अंकों या 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 31,904.40 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 124.49 अंकों या 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 32,028.9 पर बंद हुआ।

बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे - कोल इंडिया (4.67 फीसदी), टीसीएस (3.84 फीसदी), ओएनजीसी (3.78 फीसदी), आरआईएल (3.6 फीसदी), विप्रो (10.37 फीसदी), कोटक महिंद्रा बैंक (2.22 फीसदी), बजाज ऑटो (0.13 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (1.65 फीसदी) और एक्सिस बैंक (5.28 फीसदी) वहीं, सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- हीरो मोटोकॉर्प (1.96 फीसदी), एनटीपीसी (1.62 फीसदी), टाटा स्टील (1.23 फीसदी), आईटीसी (14.44 फीसदी) और एसबीआई (0.43 फीसदी)।

यदि आप हमारे साथ शेयर मार्किट मैं व्यापार करना चाहते हैं अधिक जानकारी के लिए हमारी साइट पर जाएँ www.marketmagnify.com मिस्ड कॉल करे :- 7879881122

No comments:

Post a Comment