Friday, 23 June 2017

ट्यूबलाइट शेयर जो चमकाएंगे आपका पोर्टफोलियो

कुछ स्टॉक्स ट्यूबलाइट की तरह होते हैं जो देर से चलते हैं, लेकिन जब चलते हैं तो मालामाल कर दे देतें हैं। आज के इस खास शो में हम बता रहें कुछ इसी तरह के टूयूबलाइट शेयर जो आपको मालामाल करने की पूरी संभावना और क्षमता रखते हैं।

सुजलॉन: खरीदें- 18, लक्ष्य - 28, अवधि - 1 साल
सुजलॉन के मार्च तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं। सरकार के रिन्युएबल एनर्जी पर फोकस से कंपनी को फायदा होगा।

रिलायंस डिफेंस: खरीदें- 60, लक्ष्य - 85, अवधि - 1 साल
डिफेंस, मेक इन इंडिया पर सरकार के फोकस से रिलायंस डिफेंस को फायदा होगा। हाल में कंपनी ने फ्रांस की कंपनी थेल्स के साथ ज्वाइंट वेंचर किया है।

एचडीआईएल: खरीदें- 87, लक्ष्य - 120, अवधि - 1 साल
एचडीआईएल को हाउसिंग पर सरकार के फोकस, रेरा लागू होने से फायदा होगा। अफोर्डिबल हाउसिंग से कंपनी को फायदा होगा। 

जीएमआर इंफ्रा: खरीदें- 21, लक्ष्य - 30, अवधि - 1 साल
जीएमआर इंफ्रा को नए एयरपोर्ट बनाने के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। हाल में कंपनी ने सर्बिया, जमैका में एयरपोर्ट बनाने के लिए बोलियां लगाईं है। इंफ्रा सेक्टर में अच्छे मौके हैं, वित्त वर्ष 2017 में कर्ज 47 फीसदी कम हुआ है।

जिलेट: खरीदें- 4875, लक्ष्य - 5400, अवधि - 1 साल
जिलेट एक मजबूत ब्रांड है जिसमें लगातार अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है। जीएसटी लागू होने से कंपनी को फायदा मिलेगा।

ऑटोमोटिव एक्सेल्स: खरीदें- 724, लक्ष्य - 1000, अवधि - 1 साल
ऑटोमोटिव एक्सेल्स कल्याणी ग्रुप की कंपनी है जो कमर्शियल वाहनों के पार्ट्स बनाने का काम करती है। कंपनी डिफेंस वाहनों का कारोबार भी करती है।

टीटागढ़ वैगन्स: खरीदें- 115, लक्ष्य - 170, अवधि - 1 साल
टीटागढ़ वैगन्स रेलवे कोच, जहाज बनाने के कारोबार में है। कंपनी डिफेंस वाहनों में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स बनाने का काम भी करती है। इसकी सब्सिडियरी कंपनी ने ट्रैक्टर बनाने का काम शुरू किया है।

2 comments: