Friday, 30 June 2017

Crude Oil Market Latest News Update

Crude oil futures on Friday were on track for their biggest weekly gain since mid-May, ending five weeks of losses with prices underpinned by a decline in U.S. output.

U.S. crude futures have added 5.1 % this week, while benchmark Brent has gained 4.7 %, marking the biggest rise for both markets since the week ending May 19.U.S. crude was trading up 0.7 %, or 29 cents, at $45.22 a barrel at 0223 GMT on Friday, with Brent climbing 0.6 %, or 28 %, to $47.70 a barrel.

"Oil prices received momentum from Wednesday's U.S. data and the market rejected the lows that we saw. It has been a bullish week for the oil market," said Michael McCarthy, chief market strategist at Sydney's CMC Markets.

Data indicating a fall in U.S. production bolstered markets this week after crude prices hit a 10-month low last week in the face of a mounting supply glut.U.S. crude output fell 100,000 barrels per day (bpd) to 9.3 million bpd last week, the steepest weekly fall since July 2016.

Earn Money in Share Market Click here https://www.marketmagnify.com or Just Give a Missed call @7879881122.

Thursday, 29 June 2017

Today’s Top Losers Update

Company
Price
% Loss
Kotak Mahindra
948.35
-2.45
Tata Motors (D)
268.00
-2.31
Tata Motors
435.60
-1.5
SBI
272.45
-1.43
TCS
2,328.50
-0.92

Earn Money in Share Market Click here https://www.marketmagnify.com or Just Give a Missed call @7879881122.

Today’s Top Gainers

Company
Price
% Gain
Axis Bank
513.50
626.05
Vedanta
251.90
3.85
Tata Steel
535.05
2.78
GAIL
362.35
1.77
BPCL
626.05
1.52

Gold inches up as dollar tumbles to lowest since Oct

Gold trading range for the day is 28383-28817.Gold edged higher on Thursday as the U.S. dollar weakened against other currencies on bets that central banks in Europe were preparing to scale back monetary stimulus, but the bullion's gains were capped by a surge in equities.


Gold on MCX settled up at 2856 gained marginally but staying away from recent 6-week lows continuing to bounce back amid uncertainty about the global economy.

Technically market is getting support at 28475 and below same could see a test of 28383 level, And resistance is now likely to be seen at 28692, a move above could see prices testing 28817.

Spot gold rose 0.2 percent to $1,251.87 per ounce at 0416 GMT.

U.S. gold futures for August delivery rose 0.2 percent to $1,251.80 per ounce.

Earn Money in Share Market Click here https://www.marketmagnify.com or Just Give a Missed call @7879881122.

Monday, 26 June 2017

Gold slips, market cautious ahead of U.S. data this week

Gold prices edged lower on Monday as investors remained cautious ahead of a flurry of U.S. data due this week, with firmer Asian stocks also weighing on the market.

"The market is looking at this week with caution.There's certainly some expectations of disappointing data and also a more dovish Fed, that could keep gold prices elevated," ANZ analyst Daniel Hynes said. "Anything on the inflation front will be constantly watched."

Spot Gold fell 0.2 percent to $1,254.00 per ounce at 0515 GMT, staying not far off a one-week high hit on Friday.
U.S. gold futures for August delivery fell 0.1 percent to $1,255.2 per ounce.

Gold is highly sensitive to rising rates, which lift the opportunity cost of holding non-yielding assets such as bullion, while boosting the dollar, in which it is priced.

Holdings in SPDR Gold Trust, the world's largest gold-backed exchange-traded fund, fell 0.35 percent to 851.02 tonnes on Friday.

Daily Commodity Market Update or Share Market News visit www.marketmagnify.com or missed call 7879881122.

Saturday, 24 June 2017

GST Clinics to help traders in smooth transition for new tax regime

The Confederation of All India Traders (CAIT) said it is working with HDFC Bank, Tally Solutions and Mastercard for the endeavour, which will attempt to reach out to six crore traders.

"The first phase of the nationwide awareness campaign will begin on July 1 and will help the trading community transition smoothly from the current tax regime to the Goods and Services Tax," CAIT said in a statement.

The clinics will inform traders about the fundamentals of GST, the designated role of technology for its compliance, requisite information about mandatory compliance obligations, linkage of digital payments with GST and the changes required to make business compatible with its provisions.

Daily Commodity Market Update or Share Market News visit www.marketmagnify.com or missed call 7879881122.

Friday, 23 June 2017

ट्यूबलाइट शेयर जो चमकाएंगे आपका पोर्टफोलियो

कुछ स्टॉक्स ट्यूबलाइट की तरह होते हैं जो देर से चलते हैं, लेकिन जब चलते हैं तो मालामाल कर दे देतें हैं। आज के इस खास शो में हम बता रहें कुछ इसी तरह के टूयूबलाइट शेयर जो आपको मालामाल करने की पूरी संभावना और क्षमता रखते हैं।

सुजलॉन: खरीदें- 18, लक्ष्य - 28, अवधि - 1 साल
सुजलॉन के मार्च तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं। सरकार के रिन्युएबल एनर्जी पर फोकस से कंपनी को फायदा होगा।

रिलायंस डिफेंस: खरीदें- 60, लक्ष्य - 85, अवधि - 1 साल
डिफेंस, मेक इन इंडिया पर सरकार के फोकस से रिलायंस डिफेंस को फायदा होगा। हाल में कंपनी ने फ्रांस की कंपनी थेल्स के साथ ज्वाइंट वेंचर किया है।

एचडीआईएल: खरीदें- 87, लक्ष्य - 120, अवधि - 1 साल
एचडीआईएल को हाउसिंग पर सरकार के फोकस, रेरा लागू होने से फायदा होगा। अफोर्डिबल हाउसिंग से कंपनी को फायदा होगा। 

जीएमआर इंफ्रा: खरीदें- 21, लक्ष्य - 30, अवधि - 1 साल
जीएमआर इंफ्रा को नए एयरपोर्ट बनाने के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। हाल में कंपनी ने सर्बिया, जमैका में एयरपोर्ट बनाने के लिए बोलियां लगाईं है। इंफ्रा सेक्टर में अच्छे मौके हैं, वित्त वर्ष 2017 में कर्ज 47 फीसदी कम हुआ है।

जिलेट: खरीदें- 4875, लक्ष्य - 5400, अवधि - 1 साल
जिलेट एक मजबूत ब्रांड है जिसमें लगातार अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है। जीएसटी लागू होने से कंपनी को फायदा मिलेगा।

ऑटोमोटिव एक्सेल्स: खरीदें- 724, लक्ष्य - 1000, अवधि - 1 साल
ऑटोमोटिव एक्सेल्स कल्याणी ग्रुप की कंपनी है जो कमर्शियल वाहनों के पार्ट्स बनाने का काम करती है। कंपनी डिफेंस वाहनों का कारोबार भी करती है।

टीटागढ़ वैगन्स: खरीदें- 115, लक्ष्य - 170, अवधि - 1 साल
टीटागढ़ वैगन्स रेलवे कोच, जहाज बनाने के कारोबार में है। कंपनी डिफेंस वाहनों में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स बनाने का काम भी करती है। इसकी सब्सिडियरी कंपनी ने ट्रैक्टर बनाने का काम शुरू किया है।

कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

चीनी की कीमतें लगातार गिर रही हैं। ग्लोबल मार्केट में चीनी का दाम पिछले 16 महीने के निचले स्तर पर आ गया है और कल घरेलू बाजार में भी चीनी करीब 6 महीने के निचले स्तर पर बंद हुई। वहीं राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में प्री मॉनसून बारिश से कपास की बुआई जोरों पर है। राजस्थान के कई इलाकों में कल से ही रुक रुककर बारिश हो रही है।

नॉन एग्री कमोडिटी पर नजर डालें तो कच्चा तेल पिछले 10 महीने के निचले स्तर से संभलने की कोशिश कर रहा है। हालांकि बढ़त के बावजूद नायमैक्स पर क्रूड में 43 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। वहीं ब्रेंट का दाम 45.5 डॉलर के नीचे है। वहीं सोने और चांदी में हल्की बढ़त है। चांदी पिछले एक महीने के निचले स्तर से काफी बढ़ चुकी है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की रिकवरी आई है। एक डॉलर की कीमत 64.55 रुपये के पास है। डॉलर में गिरावट से रुपये को सपोर्ट मिला है।फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.25 फीसदी उछलकर 2785 रुपये पर कारोबार कर रहा है। 

नैचुरल गैस भी करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 188.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 28680 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 38370 रुपये पर कारोबार कर रही है।

शेयर मार्किट की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे https://www.marketmagnify.com अधिक जानकारी के लिए मिस्ड कॉल करे :- 7879881122.

  1. कैस्टर सीड एनसीडीईएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 4160, स्टॉपलॉस - 4050 और लक्ष्य - 4300
  2. हल्दी एनसीडीईएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 6240, स्टॉपलॉस - 6090 और लक्ष्य - 6600
  3. ग्वार गम एनसीडीईएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 6900, स्टॉपलॉस - 6750 और लक्ष्य - 7250
  4. लेड एमसीएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 139, स्टॉपलॉस - 137 और लक्ष्य - 144
  5. नैचुरल गैस एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : बेचें - 190, स्टॉपलॉस - 196 और लक्ष्य - 180

Thursday, 22 June 2017

CASH HNI CALL UPDATE


Daily Commodity Market Update or Share Market News visit www.marketmagnify.com or missed call 7879881122.

GOLD MARKET NEWS UPDATE BY MARKET MAGNIFY

Gold Trading Range for the day is 28425-28649. Gold prices climbed on Thursday as an easing U.S. dollar flattened U.S. Treasury yields to their lowest in nearly a decade.
                   FUNDAMENTALS
Spot gold had risen 0.5 % to $1,251.91 per ounce at 0120 GMT. It rose 0.3 % in the previous session, its largest intra-day percentage change since June 6.

U.S. gold futures for August delivery gained 0.6% to $1,253.10 per ounce.

The U.S. Treasury yield curve flattened to almost 10-year lows on Wednesday as investors evaluated the impact of hawkish Federal Reserve policy on the economy even as inflation measures are deteriorating. [US/]

SPDR Gold Trust GLD, the world's largest gold-backed exchange-traded fund, said its holdings rose 0.04 % to 853.98 tonnes on Wednesday from 853.68 tonnes on Tuesday.

Technically market is getting support at 28475 and below same could see a test of 28425 level, And resistance is now likely to be seen at 28587, a move above could see prices testing 28649.

Daily Commodity Market Update or Share Market News visit www.marketmagnify.com or missed call 7879881122.

Tuesday, 20 June 2017

जैकपॉट शेयरः एक शेयर, धमाकेदार कमाई

जैकपॉट शेयर, ऐसा शेयर जिसमें निवेश से आपको बंपर मुनाफा मिलेगा। जैकपॉट शेयर वो शेयर है जो लंबी अवधि में तो शानदार मुनाफा देते ही हैं, छोटी अवधि में भी निवेशकों को शानदार रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं। यानि, मजबूत फंडामेंटल वाले ऐसे शेयर जिसमें आगे अच्छी तेजी की उम्मीद है।

आज का जैकपॉट शेयरः यूपीएल

1969 में कंपनी का गठन हुआ था। कंपनी ने स्मॉल स्केल इकाई के तौर पर काम शुरु किया था। लेकिन आज यूपीएल दुनिया की सबसे बड़ी जेनेरिक एग्रो कंपनियों में शामिल है। कंपनी एग्रो, स्पेशियालिटी, इंडस्ट्रियल केमिकल बनाने का काम करती है। करीब 120 से ज्यादा देशों में कंपनी का कारोबार है। दुनियाभर में 28 फैक्ट्रियां और 1400 से ज्यादा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है।

कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे है। कंपनी की आय में साल दर साल 20 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। वहीं कंपनी का मार्जिन 1.22 फीसदी सुधरकर 21 फीसदी के पार चला गया है। कंपनी के मार्जिन में आगे भी सुधार जारी रह सकता है। कंपनी का बायो सेगमेंट पर काफी जोर है। कंपनी ने नए बाजार में प्रवेश किया है। कंपनी के ब्रांडेड सेगमेंट में भी बढ़त देखने को मिल सकती है।

शेयर मार्किट की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे https://www.marketmagnify.com अधिक जानकारी के लिए मिस्ड कॉल करे :- 7879881122.

वित्त वर्ष 2018 में कंपनी की आय में 12-15 फीसदी का उछाल और मार्जिन में 0.50-0.75 फीसदी का सुधार देखने को मिला है। ग्लोबल कंसॉलिडेशन से कंपनी को फायदा होगा। बीते 3 साल में ग्लोबल मार्केट 1 फीसदी बढ़कर 4 फीसदी हुआ है।

भारत में कंपनी के 3 प्रोडक्ट्स ने 100 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। उत्तरी अमेरिका में कपास और सोया की बुआई बढ़ी है। यूरोप में स्टॉक की कमी और चीन में कड़े नियमों से सप्लाई घटेगी। कंपनी के बैलेसशीट पर 5350 करोड़ रुपये का कर्ज और 2894 करोड़ रुपये की कैश है।

ग्लोबल कंसॉलिडेशन के बीच कंपनी अधिग्रहण कर सकती है। एडवांटा के विलय से करीब 100 करोड़ रुपये की बचत होगी। कंपनी के पास फिलहाल 43000 करोड़ रुपये का मार्केट कैप है। कंपनी में 30.27 फीसदी प्रोमोटर की हिस्सेदारी है। साथ ही एफआईआई का 45.89 फीसदी और म्युचुअल फंड का 10.86 फीसदी हिस्सा है।

कंपनी में सितंबर 2016 में प्रोमोटर का हिस्सा 27.76 फीसदी था जो दिसंबर 2016 में बढ़कर 30.27 फीसदी हुआ। वहीं मार्च 2017 तक 30.27 फीसदी ही रहा है।

Top 10 Stocks of 2017 Gave Up to 700% Return

The S&P BSE Sensex might have rallied over 17 % so far in 2017 but there are plenty of stocks which gave multibagger returns of up to 700 percent in the same period.

The benchmark index Nifty on 19 Jun opened at 9626 and made a high of 9673, after making a low of 9615. Nifty closed at 9657 levels, up by 69 points from its previous day close.Bank Nifty touched its all time high of 23807 level. The index opened at 23571 and closed at 23742.

Prominent stocks which more than doubled investor’s wealth include names like Indiabulls Ventures (up 711%), followed by Venky’s India (up 242 %), Indiabulls Real Estate (up 179 %), Shakti Pumps (up 215 %), Future Retail (up 190%), Avanti Feeds (up 177 %).

Two days Free Trials and best services packages in for dealing in Stock market click here to get https://www.marketmagnify.com or just give a Missed call @7879881122.

Today’s Stock Market Opening Bell


For read more click here https://www.marketmagnify.com/freetrial.php or just give a Missed call @7879881122.

Monday, 19 June 2017

Sensex 255 pts despite weak market breadth; Nifty Bank rose 1%

Equity benchmarks gained momentum and recouped previous week's losses on Monday, with the Sensex rising more than 300 points intraday despite negative market breadth. Positive global cues - especially political developments in Europe - helped the market move towards record closing high.

The 30-share BSE Sensex was up 255.17 points at 31,311.57 and the 50-share NSE Nifty rose 69.50 points to 9,657.55, aided by banking & financials, metals, FMCG stocks and Reliance Industries.

The broader markets underperformed benchmarks, with the BSE Midcap and Smallcap indices closing flat. About 1,505 shares declined against 1,200 advancing shares on the BSE.The broader NSE Nifty was up 0.37 % at 9,623.65 as of 0644 GMT, while the benchmark BSE Sensex was 0.47 % higher at 31,201.69.

For read more click herehttps://www.marketmagnify.com/freetrial.php or just give a Missed call @7879881122.

The Nifty PSU Bank Index gained as much as 0.79 %, with top lenders State Bank of India up as much as 0.7 % and Canara Bank Ltd rising as much as 1.8 %.

Gold hits near four-week low as dollar firms

Gold edged lower on Monday to touch a near four-week low as the dollar held firm, with the market waiting on comments from a top U.S. Federal Reserve official after last week's soft economic data.


Spot gold fell 0.1 % to $1,252.40 per ounce as of 0428 GMT. It hit a fresh low of $1,250.80 during the session, its lowest since May 24.

U.S. gold futures for August delivery fell 0.2 % to $1,254.20 an ounce.

more click herehttps://www.marketmagnify.com/freetrial.php or just give a Missed call @7879881122.


Technically market is under fresh selling as market has witnessed gain in open interest by 2.47% to settled at 4679 while prices down -78 rupees, now Gold is getting support at 28643 and below same could see a test of 28597 level, And resistance is now likely to be seen at 28767, a move above could see prices testing 28845.

                           Trading Ideas
* Gold trading range for the day is 28597-28845.
* Gold prices dropped and ended the week with weakness in the wake of signals from the Federal Reserve for another increase to interest rates this year.
* Downbeat U.S. data, with construction for new houses down in May and a June drop in consumer sentiment, underpinned prices as well.

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मजबूती

देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सोमवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.32 बजे 176.13 अंकों की बढ़त के साथ 31,232.53 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 47.30 अंकों की मजबूती के साथ 9,635.35 पर कारोबार करते देखे गए। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 112.58 अंकों की बढ़त के साथ 31,168.98 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.35 अंकों की बढ़त के |


शेयर मार्किट की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे https://www.marketmagnify.com अधिक जानकारी के लिए मिस्ड कॉल करे :- 7879881122.

Saturday, 17 June 2017

एआईआईबी की तीसरी सालाना बैठक 2018 में भारत में

भारत साल 2018 में चीन द्वारा शुरू किए गए एशियन इंफ्रास्ट्रकचर इनवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) की तीसरी वार्षिक बैठक की मेजबानी करेगा। बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एआईआईबी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि एआईआईबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की तीसरी वार्षिक बैठक 2018 के जून में मुंबई में आयोजित की जाएगी। भारत एआईआईबी का दूसरा सबसे बड़ा शेयरधारक है।

एआईआईबी के उपाध्यक्ष और कॉपोर्रेट सचिव सर डैनी अलेक्जेंडर ने कहा, "हम भारत सरकार द्वारा प्रदान किए गए मजबूत समर्थन की सराहना करते हैं।" वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि तीसरे एआईबी वार्षिक बैठक के लिए मेजबान देश बनने से देश सम्मानित महसूस कर रहा है

अधिक जानकारी के लिए मिस्ड कॉल करे :- 7879881122  यहाँ क्लिक करे www.marketmagnify.com.


पिछले साल बीजिंग में पहली वार्षिक बैठक आयोजित की गई थी। दूसरी बैठक दक्षिण कोरिया के दक्षिण रिसॉर्ट द्वीप जेजू में शुक्रवार से शुरू हुई है, जो रविवार तक चलेगी।

Friday, 16 June 2017

जीएसटी देगा 15 से ज्यादा टैक्सों से छुटकारा

जीएसटी आने के बाद बहुत सी चीजें सस्ती हो जायेंगी, जबकि कुछ चीजों को खरीदने के लिए आपको जेबें ज्यादा खालीकरनी पड़ेंगी। लेकिन सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि टैक्स का पूरा सिस्टम एकीकृत हो जाने से इसको समझना आसान हो जाएगा। जीएसटी आ जाने से 15 से ज्यादा टैक्सों से छुटकारा मिल जाएगा। देशभर में जीएसटी लागू होने से कुछ सप्ताह पहले सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में कई वस्तुओं के टैक्स स्लैब घटा दिए हैं

शेयर मार्किट की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे https://www.marketmagnify.com अधिक जानकारी के लिए मिस्ड कॉल करे :- 7879881122.

                   वो चीजें, जो मंहगी होने वाली हैं
सोना-
जीएसटी लागू होने के बाद देश के ज्यादातर हिस्सों में सोना महंगा हो सकता है। सोने पर इस समय 1 फीसदी उत्पाद शुल्क और 1 फीसदी का वैट लगाया जाता है। अब सोने पर टोटल 3 फीसदी का टैक्स लगेगा।
चीनी और चाय-
चीनी, खाद्य तेल, नार्मल टी और कॉफी पर जीएसटी के अंतर्गत 5 फीसद की दर से टैक्स लगेगा। मौजूदा समय में यह दर 4 से 6 फीसद है।
शैंपू-
शैंपू, परफ्यूम और मेकअप के उत्पादों पर 28 फीसदी टैक्स देना होगा जबकि इस पर अभी 22 फीसदी टैक्स लगता था।
मोबाइल फोन सेवाएं-
टेलीकॉम सेवाएं जीएसटी के अंतर्गत महंगी होंगी। सरकार ने इसे 18 फीसदी कर के दायरे में रखा है। फिलहाल मोबाइल बिल पर 15 फीसदी टैक्स लगता है।
बाहर खाना-पीना-
1 जुलाई से रेस्तरां में खाना महंगा हो जाएगा। अभी आपके खाने के पूरे बिल पर वैट लगाकर 11 फीसदी टैक्स लगता है।
कार-
जीएसटी के तहत सभी कारों पर 28 फीसदी का टैक्स लगाया गया है
लेदर -
चमड़े के बने बैग पर इस समय टैक्स और वैट मिलाकर 3.5 फीसदी टैक्स देना होता है। एक जुलाई से इस पर 28 फीसदी टैक्स देना होगा।
मोबाइल-
मोबाइल फोन पर जीएसटी में 12 फीसदी टैक्स रहेगा। अभी करीब 6 फीसदी टैक्स लगता है।
                         बहुत सारी चीजें सस्ती भी हुई हैं
कपड़े-
सभी तरह के कपड़े पर 5 फीसदी की दर से जीएसटी लगेगा। वर्तमान में इस पर 7 फीसदी की दर से कर लगता है
अनाज-
जीएसटी काउंसिल ने अनाजों को जीएसटी के दायरे से रखा है, यानी इन पर कोई कर नहीं लगेगा। इसी तरह गेहूं, चावल सहित अनाज जैसी आवश्यक वस्तुओं को जीएसटी से छूट दी गई है।
मोटरसाइकिल-
जीएसटी में मोटरसाइकिलें भी कुछ सस्ती हो सकती हैं। इन पर टैक्स की दर करीब एक फीसदी कम होकर 28 फीसदी रह जाएगी।
स्मार्टफोन-
स्मार्टफोन भी जीएसटी में सस्ता हो जाएगा। इन पर अभी 13.5 फीसदी टैक्स लगता है। जीएसटी में इन पर 12 फीसदी कर लगाने का प्रस्ताव है
टैक्सी-
जीएसटी के तहत उबर और ओला जैसी एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनियों से टैक्सी की बुकिंग करना सस्ता हो जाएगा
आइसक्रीम-
प्रोसेस्ड फूड, कनफेक्शनरी उत्पाद और आइसक्रीम पर टैक्स की दर 18 फीसदी होगी जो पहले 22 फीसदी थी।

Thursday, 15 June 2017

GST का असर, भारत में गोल्ड पर डिस्काउंट बढ़ा

लोकल मार्केट में गोल्ड 3-4 डॉलर प्रति औंस के डिस्काउंट पर मिल रहा है क्योंकि 1 जुलाई से जीएसटी के लागू होने की वजह से ज्वैलर्स इसका स्टॉक रखने के मूड में नहीं हैं। उनका ध्यान पुराने स्टॉक को निकालने पर है। इससे इस महीने गोल्ड इंपोर्ट में कमी आ सकती है, जिसके मई में 126 टन रहने का अनुमान है।

बुलियन डीलरों का कहना है कि मार्केट में गोल्ड की मांग बहुत कम है, इसलिए यह डिस्काउंट पर मिल रहा है। रिद्धिसिद्धि बुलियन के डायरेक्टर मुकेश कोठारी ने बताया 'जीएसटी लागू होने के बाद गोल्ड की खरीदारी बढ़ेगी और उसका मार्केट पर असर भी होगा।' भारत में सालाना 850-950 टन गोल्ड की खपत होती है।

 

 शेयर मार्किट की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे https://www.marketmagnify.com/freetrial.php  अधिक जानकारी के लिए मिस्ड कॉल करे :- 7879881122

इंडस्ट्री एग्जिक्यूटिव्स ने बताया कि ज्वैलर्स के गोल्ड का स्टॉक तैयार नहीं करने की कई वजहें हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलरी एसोसिएशन के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने बताया कि स्टॉक पर 1 पर्सेंट एक्साइज ड्यूटी पर सेनवैट बेनेफिट नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया, 'इसका मतलब यह है कि जीएसटी लागू होने के बाद उन्हें एक्साइज ड्यूटी पर रिफंड नहीं मिलेगा। दूसरी बात यह है कि कई ज्वैलर्स के पास इलीगल स्टॉक है, जिसे वे जीएसटी लागू होने से पहले निकालने को मजबूर हैं। तीसरी ,जीएसटी लागू होने के बाद उन्हें रेगुलर इनवेंटरी की जानकारी देनी होगी। इसलिए ज्वैलर्स पुराना स्टॉक निकाल रहे हैं।' मेहता ने बताया कि इसी वजह से गोल्ड पर अभी डिस्काउंट मिल रहा है।

 

जीएसटी में एक राज्य से दूसरे राज्य में गोल्ड ले जाने पर टैक्स लगेगा, लेकिन सामान की बिक्री के बाद उसका रिफंड क्लेम किया जा सकता है। मिसाल के लिए, अगर किसी नेशनल रिटेलर के पास एक राज्य में ज्यादा ज्वैलरी स्टॉक है और वह दूसरे राज्य में ट्रांसफर करना चाहता है तो उसे आईजीएसटी का भुगतान करना होगा। हालांकि, बाद में वह सेल्स रेवेन्यू से आईजीएसटी को एडजस्ट कर सकता है। 

 

जीएसटी के लागू होने के बाद ग्राहकों की आदतों के बदलने के भी कयास लगाए जा रहे हैं। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने जीएसटी पर अपनी रिपोर्ट में कहा था, '26 साल के हमारे डेटा की स्टडी से पता चलता है कि टैक्स बढ़ने पर गोल्ड की मांग पर असर पड़ता है।