अमेरिका में इन्वेंटरी घटने और ओपेक सप्लाई में कटौती को इराक और अल्जीरिया का सपोर्ट मिलने के बाद क्रूड में अच्छी तेजी देखी जा रही है। हालांकि, बाजार के जानकारों का मानना है कि ये तेजी ज्यादा दिन तक नहीं टिकने वाली, क्योंकि अमेरिका में तेजी से क्रूड प्रोडक्शन बढ़ रहा है। यूएस क्रूड 0.5 फीसदी ऊपर 47.5 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं, ब्रेंट 50 डॉलर के पार चला गया है।
वहीं, सोने के दामों में स्थिरता बनी हुई है। अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना के बावजूद डॉलर और शेयर बाजार मजबूत बने हुए हैं। ऐसे में सोने में भी ज्यादा हलचल नहीं दिखाई दे रही है। कॉमैक्स पर सोना 1220 डॉलर के करीब है। वहीं, निवेशकों का रुझान शेयरों और क्रूड ऑयल की तरफ ज्यादा होने से मेटल्स में कमजोरी देखने को मिल रही है। शंघाई मेटल एक्सचेंज में कॉपर 0.25 फीसदी से ज्यादा गिरा। वहीं, ज्यादातर मेटल्स की चमक फीकी ही दिखाई दी।फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.2 फीसदी फिसलकर 3075 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस करीब 0.5 फीसदी लुढ़ककर 212.5 रुपये पर आ गया है। एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 28,000 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। चांदी भी सपाट होकर 38,000 रुपये के आसपास नजर आ रही है।
बेस मेटल्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। एल्युमीनियम और लेड की चाल सपाट है, लेकिन कॉपर 0.25 फीसदी बढ़कर 358.8 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल भी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 592.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक में भी 0.25 फीसदी की मजबूती आई है और इसका भाव 168 रुपये के ऊपर पहुंच गया है।एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर जीरे का जून वायदा 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 18450 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं ग्वार सीड का जून वायदा करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 3700 रुपये के बेहद करीब पहुंच गया है।
- कच्चा तेल एमसीएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 3045, स्टॉपलॉस - 2979 और लक्ष्य - 3170.
- लेड एमसीएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 141, स्टॉपलॉस - 139 और लक्ष्य - 145.
- जीरा एनसीडीईएक्स (जून वायदा) : बेचें - 18650, स्टॉपलॉस - 19000 और लक्ष्य - 18250.
- ग्वार सीड एनसीडीईएक्स (जून वायदा) : बेचें - 3720, स्टॉपलॉस - 3800 और लक्ष्य - 3635.
- कच्चा तेल एमसीएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 3045, स्टॉपलॉस - 2979 और लक्ष्य - 3170.
- लेड एमसीएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 141, स्टॉपलॉस - 139 और लक्ष्य - 145.
- जीरा एनसीडीईएक्स (जून वायदा) : बेचें - 18650, स्टॉपलॉस - 19000 और लक्ष्य - 18250.
- ग्वार सीड एनसीडीईएक्स (जून वायदा) : बेचें - 3720, स्टॉपलॉस - 3800 और लक्ष्य - 3635.
No comments:
Post a Comment