कच्चे तेल में भारी गिरावट आई है। ब्रेंट का दाम करीब 2 फीसदी गिरकर 51 डॉलर के नीचे आ गया है, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड का दाम 49 डॉलर के नीचे है। घरेलू बाजार में भी एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.75 फीसदी तक फिसलकर 3150 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस सपाट होकर 204 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।
सोने और चांदी में भी गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.15 फीसदी गिरकर 28,700 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 40,000 रुपये के स्तर पर आ गई है।
For More click here www.marketmagnify.com or just give a Missed call @7879881122.
बेस मेटल्स में तेज गिरावट दिख रही है। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर 0.4 फीसदी गिरकर 365 रुपये के करीब आ गया है, जबकि निकेल 2.5 फीसदी की जोरदार कमजोरी के साथ 577.2 रुपये पर आ गया है। एल्युमीनियम 0.8 फीसदी टूटकर 123.25 रुपये पर आ गया है। लेड 0.9 फीसदी गिरकर 134.5 रुपये पर आ गया है। जिंक 1.9 फीसदी कमजोर होकर 166.25 रुपये पर आ गया है।मॉनसून तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसका सबसे ज्यादा असर अनाज, दाल और तिलहन की कीमतों पर पड़ा रहा है। आज भी पूरे एग्री कमोडिटी मार्केट में चौतरफा गिरावट आई है। सोयाबीन लगातार 2700 रुपये के नीचे बना हुआ है जबकि कैस्टर का भाव 4200 रुपये के नीचे का स्तर छू चुका है।
- चांदी एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 40000, स्टॉपलॉस - 39700 और लक्ष्य - 40800.
- सोना एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : खरीदें - 28900, स्टॉपलॉस - 28700 और लक्ष्य - 29160.
- ग्वार सीड एनसीडीईएक्स (जून वायदा) : बेचें - 3440, स्टॉपलॉस - 3521 और लक्ष्य - 3340.
- सोयाबीन एनसीडीईएक्स (जून वायदा) : बेचें - 2710, स्टॉपलॉस - 2761 और लक्ष्य - 2600.
Great update on market.Traders face loss due incomplete trading strategies and lack of information about the market trend. Your post is very informative and useful for traders. Commodity tips
ReplyDeleteThe market breadth is negative as 1,123 shares advanced, against a decline of 1,503 shares, while 200 shares were unchanged.
ReplyDeleteForex trading tips