सरकारी स्वामित्व वाली तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को रियायती घरेलू गैस (एलपीजी) की कीमत दो रुपये प्रति सिलिंडर की दर से बढ़ा दी। इसके अलावा केरोसीन की कीमत में भी 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले रियायती गैस सिलिंडर की कीमत 1.87 रुपये बढ़कर 442.77 रुपये हो गई।
अधिक जानकारी के लिए मिस्ड कॉल करे :- 07879881122 या क्लिक करें-www.marketmagnify.com/freetrial.php.
घरेलू गैस की कीमतें देश के विभिन्न जगहों पर स्थानीय करों के अनुपात में ही बढ़ी हैं। इसके अलावा रियायती केरोसीन तेल की कीमत 26 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई है। सरकार का लक्ष्य हर महीने 25 पैसा प्रति लीटर की दर से बढ़ाते हुए केरोसीन से रियायत खत्म करना है।
साल में 12 सिलिंडर की खपत के बाद उपभोक्ता बिना रियायती दर पर जो घरेलू गैस का सिलिंडर लेता है, उसकी कीमत 92 रुपये घटा दी गई है। इससे पहले एक अप्रैल को गैर रियायती सिलिंडर की कीमत में 14.5 रुपये की कटौती की गई थी। नई कीमतें सोमवार से लागू हो गईं। विमान ईंधन या जेट ईंधन की कीमत में 0.4 फीसदी की कटौती की गई है। नई दरों के तहत दिल्ली में जेट ईंधन की कीमत 51,696 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।
Your blog is effective and knowledgeable.
ReplyDeleteFree Intraday Tips