घरेलू बाजार नई ऊंचाई पर पहुंचने में कामयाब हुए हैं। निफ्टी ने 9486 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर बनाया है, तो सेंसेक्स 30489 की नई ऊंचाई पर पहुंचने में कामयाब हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी 0.5 फीसदी तक बढ़कर कारोबार कर रहे हैं। इस समय निफ्टी 9470 और सेंसेक्स 30450 के ऊपर टिके हुए हैं।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की मामूली बढ़त दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है।
आईटी, मेटल, रियल्टी, ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है। हालांकि पीएसयू बैंक, मीडिया, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 22,900 के करीब पहुंच गया है।
अधिक जानकारी के लिए मिस्ड कॉल करे :- 07879881122 या क्लिक करें-www.marketmagnify.com/freetrial.php.
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 126 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 30,449 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 29 अंक यानि 0.3 फीसदी बढ़कर 9,474.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज, टीसीएस, एसीसी, एचयूएल और आईसीआईसीआई बैंक 3-0.9 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एशियन पेंट्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग, सिप्ला, एलएंडटी, हिंडाल्को, बीएचईएल, कोल इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.4-0.2 फीसदी तक गिरे हैं।