Friday 27 October 2017

LIVE COMMODITY MARKET NEWS UPDATE :- कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

कच्चे तेल में आज छोटे दायरे में कारोबार देखा जा रहा है। हालांकि, ब्रेंट की कीमतें 27 महीने के ऊपरी स्तर पर बनी हुई हैं। ब्रेंट के दाम 59 डॉलर के पार हैं। सऊदी अरब की तरफ से सप्लाई में कटौती जारी रखने के संकेत से कच्चे तेल को सपोर्ट मिल रहा है। सोने में भी छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। कॉमेक्स पर सोना 1265 डॉलर के करीब है। अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना से सोने की कीमतों पर दबाव है। चांदी पर भी दबाव बना हुआ है। कॉमैक्स पर चांदी 16.8 डॉलर पर कारोबार कर रही है। बेस मेटल्स में मुनाफावसूली देखी जा रही है। शंघाई में कॉपर 1 फीसदी नीचे है जबकि निकेल में 2 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है।

कमोडिटी मार्किट की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

7879881122


फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 29,250 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। चांदी भी 0.1 फीसदी गिरकर 39,250 रुपये पर कारोबार कर रही है। वहीं, एमसीएक्स पर कच्चा तेल भी सपाट होकर 3430 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि नैचुरल गैस करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 198.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स में आज गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 452.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल करीब 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 752.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एल्युमिनियम करीब 0.5 फीसदी गिरकर 141 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.6 फीसदी टूटकर 160 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.7 फीसदी लुढ़ककर 211.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है।


  • कच्चा तेल एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 3400, स्टॉपलॉस - 3360 और लक्ष्य - 3470.
  • निकेल एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 765, स्टॉपलॉस - 780 और लक्ष्य - 740.
  • चना एनसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 5160, स्टॉपलॉस - 5100 और लक्ष्य - 5280.
  • हल्दी एनसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 7200, स्टॉपलॉस - 7120 और लक्ष्य - 7400

1 comment:

  1. Commodity market turned toward a new step, Crude Oil update till 26th October 2017, Crude Oil November futures was up by 1.30% and closed at 3428, the trading range of crude oil falling between 3372 – 3437. On the other hand Gold prices was declined by -124 points on 26 oct 2017 and the trading value till now is between 29242 - 29470.
    stock tips

    ReplyDelete