Saturday 29 July 2017

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रिकार्ड ऊंचाइयों पर 10,000 से ऊपर बंद

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रिकार्ड ऊंचाइयों पर पहुंचे और निफ्टी 10,000 से ऊपर बंद हुआ। अमेरिका की फेडरल रिजर्व ने बुधवार को जारी मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया और इस साल आगे भी नहीं बढ़ाने का संकेत दिया। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 280.99 अंकों या 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 32,309.88 पर बंद हुआ और निफ्टी 99.25 अंकों या 1 फीसदी की तेजी के साथ 10,014.50 पर बंद हुआ। मिडकैप सूचकांक में 0.95 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक में 0.49 फीसदी की तेजी आई।
सोमवार को सेंसेक्स 216.98 अंकों या 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 32,245.87 पर बंद हुआमंगलवार को कारोबार सपाट हुआ और सेंसेक्स 17.60 अंकों या 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 32,228.27 पर बंद हुआबुधवार को सेंसेक्स में तेजी आई और यह 154.19 अंकों या 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 32,382.46 पर बंद हुआगुरुवार को बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 0.84 अंकों की मामूली तेजी के साथ 32,383.30 पर बंद हुआशुक्रवार को सेंसेक्स 73.42 अंकों या 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 32,309.88 पर बंद हुआ।

वहीं, निफ्टी शुक्रवार को 6.05 अंकों या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 10,014.50 पर बंद हुआ।

बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे - एचडीएफसी (8.66 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (4.26 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (3.05 फीसदी), कोटक महिंद्रा बैंक (0.54 फीसदी), मारुति सुजुकी (1.36 फीसदी), रिलांयस इंडस्ट्रीज (0.51 फीसदी), सिप्ला (0.42 फीसदी), इंफोसिस (1.83 फीसदी), विप्रो (0.87 फीसदी) और भारती एयरटेल (0.30 फीसदी)।

यदि आप हमारे साथ शेयर मार्किट मैं व्यापार करना चाहते हैं अधिक जानकारी के लिए हमारी साइट पर जाएँ www.marketmagnify.com मिस्ड कॉल करे :- 7879881122.

No comments:

Post a Comment