कमोडिटीज की बात करें तो इस बीच चने में गिरावट बढ़ गई है। वायदा में इसका दाम 6 हजार रुपये के नीचे आ गया है। दरअसल मंडियों में नई मूंग की आवक शुरु हो गई है और अगले महीने से नई उड़द भी बाजार में होगी। ऐसे में सभी दाल की कीमतों पर दबाव बढ़ गया है। एनसीडीईएक्स पर चने का अक्टूबर वायदा 1.3 फीसदी टूट कर 5990 रुपये के नीचे आ गया है।
उधर सोने का भाव एक साल की ऊंचाई पर है। लेकिन गोल्डमैन सैक्स को इस तेजी पर भरोसा नहीं है। गोल्डमैन सैक्स ने कहा है कि ये तेजी सिर्फ अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव की वजह से आई है और इस साल के अंत में सोना 1250 डॉलर के आसपास ही रह सकता है। एमसीएक्स पर सोना 0.06 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 30240 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 41515 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।
इस बीच कच्चे तेल में कल की तेजी पर आज ब्रेक लग गया है। अमेरिका में फिर से समूद्री तूफान की चेतावनी है। ऐसे में इलाके की ज्यादातर रिफाइनरी बंद हो गई हैं। इसकी क्षमता अमेरिका में कुल रिफाइनिंग का करीब 20 फीसदी है। वहीं बेस मेटल में रौनक बढ़ गई है। सभी मेटल बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 3130 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। वहीं कॉपर और जिंक दोनों 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
- सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा): खरीदें - 30200, स्टॉपलॉस - 29950 और लक्ष्य - 30600.
- चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): खरीदें - 41500, स्टॉपलॉस - 41150 और लक्ष्य - 42000.
- कच्चा तेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा): खरीदें - 3100, स्टॉपलॉस - 3070 और लक्ष्य - 3150.
- कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा): खरीदें - 447, स्टॉपलॉस - 444 और लक्ष्य - 451.
- जिंक एमसीएक्स (सितंबर वायदा): खरीदें - 200, स्टॉपलॉस - 198.50 और लक्ष्य - 202.5.
- सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा): खरीदें - 30200, स्टॉपलॉस - 29950 और लक्ष्य - 30600.
- चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): खरीदें - 41500, स्टॉपलॉस - 41150 और लक्ष्य - 42000.
- कच्चा तेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा): खरीदें - 3100, स्टॉपलॉस - 3070 और लक्ष्य - 3150.
- कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा): खरीदें - 447, स्टॉपलॉस - 444 और लक्ष्य - 451.
- जिंक एमसीएक्स (सितंबर वायदा): खरीदें - 200, स्टॉपलॉस - 198.50 और लक्ष्य - 202.5.
No comments:
Post a Comment